रितिक रोशन की एक फिल्म तो 2018 में रिलीज होना तय हुई है। ‘सुपर 30’ के संचालक आनंद कुमार पर बनने वाली बायोपिक की रिलीज डेट तय हुई है और यह फिल्म 23 नवंबर 2018 को लगेगी।
2018 में यह फिल्म रितिक की एकमात्र रिलीज हो सकती है। इसके अलावा वे यशराज बैनर की एक फिल्म कर रहे हैं।
इसमें रितिक रोशन लीड रोल निभा रहे हैं। हाल ही में आनंद कुमार से रितिक रोशन ने अपने मुंबई के घर पर मुलाकात की थी और दोनों ने काफी समय साथ बिताया था। इसके बावजूद ख़बरें आने लगीं कि कंगना रनौत और विकास बहल चूंकि नज़दीकी दोस्त रहे हैं, इसलिए वे इस फ़िल्म को नहीं करने जा रहे हैं, लेकिन जल्द ही सारी अफ़वाहों को विराम लगा और तय हुआ कि रितिक ही फ़िल्म में अहम किरदार निभाने जा रहे हैं।
सुपर 30 पर आधारित इस फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। बता दें कि हाल ही में आनंद कुमार अमिताभ बच्चन के शो केबीसी का भी हिस्सा बने थे। आनंद कुमार पटना में सुपर 30 के नाम से एक कोचिंग संस्थान का संचालन करते हैं, जो इंजीनियरिंग में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों को मुफ़्त कोचिंग देता है।
आनंद हर साल देशभर से सिर्फ़ 30 मेधावी विद्यार्थी चुनते हैं और उन्हें पूरे समर्पण के साथ ट्रेन करते हैं। इसीलिए इस कोचिंग संस्थान का नाम भी सुपर 30 पड़ा है। उल्लेखनीय बात ये है कि सुपर 30 से प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों का आईआईटी जैसी मुश्किल प्रवेश परीक्षा में पास होने का रिकॉर्ड लगभग 100 फ़ीसदी है। रितिक की ये पहली बायोपिक होगी और पर्दे पर रोमांस और एक्शन करने वाले रितिक को इस रियलिस्टक किरदार में देखना वाकई मज़ेदार रहेगा।