नई दिल्ली , शादी , घर ,परिवार चलाने , शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण की माफी के लिए आंदोलन शुरू हो गया है पंजाब हरियाणा राजस्थान गुजरात बंगाल से शुरू हुआ कर्ज मुक्त अभियान आंदोलन अब देशभर में पहुंच गया है । इस आंदोलन में 3 लाख लोग शामिल हो चुके हैं और संगठन के रूप में आई कर्ज मुक्त भारत अभियान की टीम 24 मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर भूख हड़ताल करेंगी।
आंदोलनकारियों की मांग है कि कम से कम 10 लाख वाले छोटे लोन माफ कर दिए जाएं व जिनकी मृत्यु हो गई है उनके भी कर्ज माफ कर दिया जाए और जिन्हें ऋण वापसी में परेशानी है उनके लोन राइट ऑफ कर दिया जाए ,जैसे कि सरकार ने अडानी का किया है।
शाहनवाज ने बताया कि इस बारे में प्रधानमंत्री को सूचित किया जा चुका है और इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए कानूनी टीम से विचार-विमर्श जारी है । ऋण न दे पाने के चलते यह लोग आत्महत्या कर रहे हैं इसलिए उनका ट्रस्ट ऐसे लोगों को कर्जे से बाहर निकालने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग दे रहा है।