नई दिल्ली : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट राकेश गौड़ को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया का दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है। शांडिल्य ने नई दिल्ली के कालका जी में फ्रंट की बैठक में राकेश गौड़ को नियुक्ति पत्र सौपा और नियुक्ति पत्र में राकेश गौड़ को दिल्ली प्रदेश की फ्रंट की कार्यकारिणी गठन करने का अधिकार भी सौपा है । शांडिल्य ने राकेश गौड़ को दिए नियुक्ति पत्र में आशा व्यक्त की है कि नवनियुक्त दिल्ली के अध्यक्ष देशद्रोही ताकतों, पाकिस्तान आतंकवाद सहित खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ देश की राजधानी में जनांदोलन तैयार करेंगे और जो ताकतें देश के तिरंगे व संविधान को ललकार रही हैं और अलग खालिस्तान बनाने की मांग कर रहे उन्हें मुँहतोड़ जवाब दें । शांडिल्य ने तेलगांना के बाद दिल्ली राज्य का एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया है और उन्होंने कहा राकेश गौड़ वकील हैं उन्हें संविधान को ललकारने वालों को सुप्रीम कोर्ट व दिल्ली हाई कोर्ट में भी लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया देश मे आतंकवाद के साथ साथ देश मे राजनीतिक आतंकवाद के खिलाफ भी मुहिम छेड़ेगी। शांडिल्य ने कहा कि की 31 मई तक पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड सहित हरियाणा के प्रदेश अध्यक्षो की नियुक्तियाँ कर दी जाएगी। शांडिल्य ने कहा कि उनका संगठन गैर राजनीतक है और उसमें किसी भी पार्टी का आदमी जुड़ सकता है बस राष्ट्र प्रेम व देश भक्ति का जज़्बा होना जरूरी है। शांडिल्य ने कहा कि 15 मई के बाद खालिस्तान के खिलाफ जोरदार मुहिम शुरू की जाएगी । एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के नवनियुक्त दिल्ली के अध्यक्ष राकेश गौड़ ने दो टूक बात कही की वो राष्ट्र को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ जनांदोलन तैयार करेंगे और जल्द ही इंडिया गेट पर खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे ।