गांधीनगर। गुजरात चुनाव के चलते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद राहुल ने पहले अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए। गुजरात चुनाव के चलते कहा जा रहा है कि राहुल ने रणनीति में बदलाव किया और उसी का नतीजा है वो एक के बाद एक मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे हैं।
अपने दौरे पर राहुल साबरकांठा पहुंचे जहां उन्होंने राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जीएसटी ने देश की रीढ़ तोडी है तो वहीं कुछ लोगों की रीढ़ को मजबूत किया है। जो सरकार रात 8 बजे लोगों को यह कहती है कि अगले 4 घंटे में नोटबंदी होगी वो यह नहीं जानती कि जनता के दिल में क्या है।
इससे पहले राहुल गांधी ने छिलोदा में लोगों को संबोधित करते हुए जीएसटी काउंसिल द्वारा टैक्स स्लैब में किए गए बदलावों का स्वागत किया और कहा कि यह अच्छा है लेकिन हम अभी भी खुश नहीं हैं। अभी हम रूकेंगे नहीं। देश को पांच अलग टैक्स नहीं बल्कि एक टैक्स चाहिए। जीएसटी में स्ट्रक्चरल बदलाव चाहिए।
राहुल ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी और हिंदूस्तान का जनता ने भाजपा पर दबाव डाला और काफी चीजें 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत टैक्स के दायरे में आ गईं।
इससे पहले राहुल गांधी शनिवार की सुबह गांधीनगर पहुंचे और सबसे पहले अक्षरधाम मंदिर में पहुंचे। भागवान के सामने मत्था टेका और फिर पूरे मंदिर देखा। मंदिर के पुजारियों से भी बातचीत की। राहुल गांधी का यह एकदम नया रूप है, जो पहले देखने को नहीं मिलता था। दरअसल, राहुल को शायद लगता है कि गुजरात चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करना है, तो ईश्वर की शरण में जाना ही होगा। इसीलिए राहुल अपने पिछले गुजरात दौरे के दौरान भी एक मंदिर में दर्शन करने पहुंच गए थे।