कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटी

asiakhabar.com | May 4, 2023 | 6:42 pm IST
View Details

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 3,933 घटकर 36,244 रह गए हैं और इसी अवधि में 15 मरीजों की जान चली गयी है।
इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण जारी है और पिछले 24 घंटों में 2,363 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,66,73,435 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,49,60,678 हो गयी है। वहीं कोरोना महामारी से आठ मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,606 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 7,873 बढ़कर 4,43,92,828 पर पहुंच गया है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 115 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, मिजोरम में 18, सिक्किम में 16, त्रिपुरा में नौ, अरुणाचल प्रदेश में सात, मेघालय में छह, मणिपुर में तीन, लद्दाख और नागालैंड में दो-दो कोरोना मामले बढ़े हैं। इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में केरल में सबसे ज्यादा 770 कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। इसी अवधि में हरियाणा में 549 और दिल्ली में 417, महाराष्ट्र में 472, छत्तीसगढ़ में 293, उत्तर प्रदेश में 276, राजस्थान में 228, ओडिशा में 211, तमिलनाडु में 200, झारखंड में 129, पंजाब में 109, कर्नाटक में 103 तथा अन्य राज्य़ों आन्ध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, पुड्डुचेरी, तेलंगाना और उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में कमी पायी गयी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *