अरब के लोग पशुओं से भी बदतर: रीना रानी

asiakhabar.com | November 11, 2017 | 4:03 pm IST

नवांशहर। सऊदी अरब में फंसी पंजाब की लड़की रीना भारत वापस लौट आई है। वापस लौटने के बाद रीना ने वहांं उसके साथ हुई बदसलूकी की सारी कहानी सुनाई।

रीना ने कहा कि अरबी लोगों में मानव संवेदना नहीं है। वे पशुओं से भी बदतर हैं। वे लोग इंसान को मशीन समझते हैं। वे हमें बीस-बीस घंटे तक मजदूरों की तरह काम करवाते थे। कई दिनों तक खाना भी नहीं देते थे। कुछ बोलने पर जानवरों की तरह पीटा जाता था। प्रताड़ना से तंग आकर कई बार मरने का भी मन किया, पर परिवार और मां को देखकर हिम्मत नहीं जुटा पाई।” रीना ने बताया कि अरब देशों में भूल कर भी नहीं जाना चाहिए।

ऐसे भेजे रीना ने अपने सुराग-

रीना ने बताया कि घर में मौजूद बच्चों से चोरी से वाईफाई का पासवर्ड लेकर उसने व्हाट्सऐप के जरिए अपनी वीडियो परिवार को भेजी। तब जाकर मुझे कुछ आस जगी कि अब मेरे परिवार को मेरे हालात के बारे में पता है।

वे मुझे इस कैद से जरूर छुड़वाएंगे। वीडियो भेजने के बाद उसे जब लोकेशन भेजने वाले तरीके का पता चला तो उसने मौका देखकर वह भी भेज दिया।

कई बार पुलिस आई, शेख ने मुझे नहीं सौंपा-

रीना ने बताया कि वीडियो भेजने के कुछ दिन बाद वहां की पुलिस मुझे खोजते हुए घर में आई और उसके बारे में पूछा। परिवार की एक लड़की ने मुझे अंग्रेजी में समझाने की कोशिश की कि पुलिस उसे भारत ले जाने आई है, लेकिन शेख ऐसे नहीं होने दे रहा।

इसके बाद दो बार पुलिस फिर आई, लेकिन मुझे भेजा नहीं गया। गुरुवार को पुलिस वहां फिर से आई और वहां से छुड़वाकर एयरपोर्ट पर भेजा। उन लोगों ने मेरे कागजात तैयार किए। मुझे नहीं पता कि उन्हें किसने भेजा है, मगर मुझे एहसास हो गया था मेरे वतन के लोगों व सरकार ने ही मेरी सहायता की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *