AI अधिकारी ने कहा- नियम नहीं देते अनुमति, इसलिए पायलट ने नहीं उड़ाया विमान

asiakhabar.com | November 11, 2017 | 3:53 pm IST

नई दिल्ली। दिल्ली से जयपुर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के पायलट द्वारा विमान उड़ाने से इन्कार किए जाने के बाद एयरलाइंस अधिकारी का बयान आया है। अपने बयान में एयरलाइंस ने पायलट को सही ठहराया है। खबरों के अनुसार एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया, “सिविल एविएशन (डीजीसीए) के नियमों के अनुसार सुरक्षा कारणों के चलते पायलट अपने समयावधि से बाहर काम नहीं कर सकता है।”

बता दें कि जयपुर में एयर इंडिया के एक पायलट ने विमान उड़ाने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया था कि उसका ड्यूटी टाइम क्या खत्म हो गया है। इसके बाद यात्रियों को बस और दूसरी एयरलाइंस के विमान से दिल्ली तक जाना पड़ा।

मामला सांगनेर एयरपोर्ट का है। यहां के डायरेक्टर जीएस बल्हारा के अनुसार एयर इंडिया का विमान किन्ही कारणों के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर रात डेढ़ बजे उतरा। इस विमान को वापिस दिल्ली रवाना होना था।

लेकिन पायलट ने अपना ड्यूटी टाइम खत्म होने की बात कहते हुए प्लेन उड़ाने से ही इन्कार कर दिया। इसके बाद कुछ यात्रियों को होटल में रुकवाया गया और कुछ बस में सवार होकर दिल्ली पहुंचे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *