यरुशलम। इजराइल में करीब तीन माह से भूख हड़ताल कर रहे फलस्तीन के एक कैदी की मंगलवार को सुबह मौत हो गई। इजराइल की कारागार सेवा ने यह जानकारी दी।
खादर अदनान की मौत से, इजराइल और फलस्तीन के विद्रोही संगठनों के बीच पहले से जारी संघर्ष के और बढ़ जाने का खतरा है। अदनान की मौत की सूचना मिलते ही फलस्तीनी विद्रोहियों ने दक्षिणी इजराइल की ओर अनेक रॉकेट दागे।
अदनान (45) को पांच फरवरी को गिरफ्तार किया गया था और उसके कुछ वक्त बाद से ही उसने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। वह विद्रोही संगठन इस्लामिक जेहाद का सदस्य था।
गौरतलब है कि हाल के वर्षों में कई फलस्तीनी नागरिक अपनी गिरफ्तारी के विरोध में लंबे वक्त तक भूख हड़ताल कर चुके हैं, हालांकि अधिकतर मामलों में तबियत खराब होने पर इजराइल ने इन कैदियों को रिहा किया है और किसी भी व्यक्ति की हिरासत के दौरान मौत नहीं हुई है।
इजराइल जेल सेवा ने कहा कि अदनान पर ‘‘आतंकवादी गतिविधियों में शामिल’’ होने के आरोप थे, कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ने पर उसने चिकित्सकीय सहायता लेने से इनकार कर दिया था। जेल सेवा ने कहा कि अदनान मंगलवार को सुबह अपनी कोठरी में बेहोश पाया गया, उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।