हैदराबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेने के लिए इस महीने के आखिर में हैदराबाद आने वाली हैं। इसे देखते हुए हैदराबाद पुलिस सड़कों से भिखारियों को हटाने के मिशन में जुट गई है।
सरकार और स्थानीय प्रशासन इस आयोजन के जरिए हैदराबाद की पहचान बनाना चाहता है। ऐसे में शहर की पहचान पर बट्टा न लगे, इसलिए अब तक 400 भिखारियों को सड़कों से हटा दिया गया है।
अगले दो महीनों तक हैदराबाद में भीख मांगना अपराध माना जाएगा और इस दौरान 6 हजार से ज्यादा भिखारियों को पुनर्वास केंद्रों में भेज जाएगा, ताकि इंवाका के हैदराबाद आने के दौरान ये सड़कों पर नजर न आएं।
हैदराबाद पुलिस कमिश्नर एम महेंद्र रेड्डी के निर्देश पर भिखारी मुक्त शहर बनाया जा रहा है। ऐसे में सड़कों से हटाए जा रहे भिखारियों को पुनर्वास केंद्रों पर भेजा जा रहा है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि अगर किसी ने भी इस आदेश पर अमल नहीं किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
भिखारियों को सड़कों से हटाने के साथ ही हैदराबाद को भी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। शहर की सड़कों की मरम्मत करने के अलावा अहम चौराहों की रंग-रोगन का काम किया जा रहा है। इस समिट में इवांका ट्रंप के अलावा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।
ये ग्लोबल सम्मेलन 28 से तीस नवंबर तक चलेगा और इस बार महिला सशक्तिकरण की थीम पर इसे आयोजित किया जा रहा है।