चेन्नई। भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद अन्नाद्रमुक नेता शशिकला के रिश्तेदारों, व्यावसायिक साझीदारों और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन के ठिकानों और जया टीवी पर आयकर विभाग की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी है।
शनिवार को आयकर विभाग के अधिकारी शशिकला और दिनाकरन से जुड़े 40 ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के हाथ इस छापेमारी में काफी कुछ हाथ लगा है। हालांकि अभी तक इसका खुलासा नहीं किया गया है।
आयकर अधिकारियों ने विभिन्न जगहों पर जाने के लिए निजी कैब किराये पर लिए थे। किसी भी तरह के संदेह से बचने और अभियान को गोपनीय रखने के लिए कैब के विंडस्क्रीन पर शादी का स्टीकर चस्पा कर दिया था।
आयकर अधिकारियों ने गुरुवार को तमिलनाडु के अलावा दिल्ली, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में एक साथ छापा मारा था। दिनाकरन के पुडुचेरी स्थित फॉर्म हाउस के अलावा जया टीवी के कार्यालय पर भी दबिश दी गई थी।
आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ठिकानों से बड़ी मात्रा में नकदी और दस्तावेज जब्त किए गए। उनके अनुसार, अभियान पूरा होने के बाद ही सही संख्या का पता लग सकेगा। कुछ जगहों पर छापे की कार्रवाई समाप्त हो चुकी है, जबकि कई स्थानों पर छानबीन चल रही है।
शशिकला और दिनाकरन से जुड़े लोगों द्वारा नोटबंदी के बाद डमी कंपनियों के जरिये पैसे को ठिकाना लगाने के संदेह पर कार्रवाई की गई है। अधिकारियों ने शशिकला के पति एम. नटराजन के तंजौर स्थित ठिकानों पर भी छापा मारा था।