‘मन की बात’ में जिन लोगों का जिक्र करते हैं वह सब हमारे हीरो : मोदी

asiakhabar.com | April 30, 2023 | 4:35 pm IST
View Details

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि‘मन की बात’ में जिन लोगों का जिक्र किया जाता है वह सब हमारे हीरो हैं जिन्होंने इस कार्यक्रम को जीवंत बनाया है।
श्रीं मोदी ने अपने मासिक मन की बात में कहा “इस कार्यक्रम में जिन लोगों का हम ज़िक्र करते हैं वे सब हमारे हीरो हैं जिन्होंने इस कार्यक्रम को जीवंत बनाया है। आज जब हम 100वें एपिसोड के पड़ाव पर पहुंचे हैं, तो मेरी ये भी इच्छा है कि हम एक बार फिर इन सारे हीरो के पास जाकर उनकी यात्रा के बारे में जानें। आज हम कुछ साथियों से बात भी करने की कोशिश करेंगे।”
उन्होंने कहा “हरियाणा के सुनील जगलान का मेरे मन पर इतना प्रभाव इसलिए पड़ा क्योंकि हरियाणा में लिंगानुपात पर काफी चर्चा होती थी और मैंने भी ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’ का अभियान हरियाणा से ही शुरू किया था। इसी बीच जब सुनील जगलान के ‘सेल्फ़ी विद डाऊटर’ अभियान पर मेरी नजर पडी, तो मुझे बहुत अच्छा लगा। मैंने भी उनसे सीखा और इसे ‘मन की बात’ में शामिल किया। देखते ही देखते ‘सेल्फ़ी विद डाऊटर’ एक वैश्विक अभियान में बदल गया। जीवन में बेटी का स्थान कितना बड़ा होता है, इस अभियान से यह भी प्रकट हुआ। ऐसे ही अनेकों प्रयासों का परिणाम है कि आज हरियाणा में लिंगानुपात में सुधार आया है।”
उन्होंने कहा ‘मन की बात’ में, जम्मू-कश्मीर की पेंसिल स्लेट्स के बारे में बताते हुए मंजूर अहमद का जिक्र हुआ था। प्रधानमंत्री ने मंज़ूर अहमद से बात करते हुए कहा “मुझे बराबर याद है और उस दिन आपने मुझे कहा था कि ये एक ऐसा काम है जिसकी न कोई पहचान है, न स्वयं की पहचान है, और आपको बड़ी पीड़ा भी थी और इस वजह से आपको बड़ी मुश्किलें होती थी वो भी आप कह रहे थे, लेकिन अब तो पहचान भी बन गई और 200 से ज़्यादा लोगों को रोज़गार दे रहे हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ की ताकत कितनी जबरदस्त है आपने धरती पर उतार कर दिखा दिया है|


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *