शांडिल्य बोले : मोहाली – चंडीगढ़ बॉर्डर पर हथियारबंद लोगों द्वारा कब्जा स्थिति को बना रहा भयानक

asiakhabar.com | April 30, 2023 | 11:17 am IST

नई दिल्ली : एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने शनिवार को नई दिल्ली में स्थित केंद्रीय गृह मंत्रालय में भारत के गृहमंत्री अमित शाह एवं गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के नाम खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ अहम ज्ञापन सौंपा । शांडिल्य ने गृह मंत्रालय को सौंपे ज्ञापन में मांग की कि पिछले ढाई महीने से पंजाब के जिला मोहाली में मलोट के नजदीक चंडीगढ़ – मोहाली बॉर्डर पर खालिस्तान आतंकवादियों की रिहाई की मांग कर रहे कौमी इंसाफ मोर्चा के धरने को उखाड़ने के आदेश दिए जाएं । उन्होंने बताया कि कट्टरपंथियों ने सरकारी सड़क को तकरीबन दो किलोमीटर तक कब्जा कर लिया है और मोर्चे में और सरकारी सड़कों पर खालिस्तान आतंकवादियों के सरेआम होर्डिंग लगे हुए है और मोर्चा में तेजधार हथियारों से लैस लोग बैठे है जो स्तिथि को भयानक एवं तनावपूर्ण बना रहे है । शांडिल्य ने गृह मंत्रालय को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया कि मोर्चा में भारतीय सेना द्वारा मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाला केस फोटो सरेआम लगी हुई है और पंजाब पुलिस भी इस पर मूक दर्शक बनी हुई है और उनके द्वारा कई बार शिकायतें देने के बावजूद भी कोई कारवाई नहीं की जा रही है ।
शांडिल्य ने कहा अगर पुलिस इन कट्टरपंथियों से डर रही है तो समाज के लोग में किस प्रकार का भय होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है । शांडिल्य ने ज्ञापन में बताया कि खानापूर्ति के लिए मोर्चे के कुछ हिस्से को हटा लिया गया और अब भी मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर कब्जा है । शांडिल्य ने कहा गृह मंत्रालय इस मोर्चे को हटवाने के तुरंत प्रभाव से आदेश देकर कब्जा की हुई सड़क खुलवाएं नहीं तो भविष्य में इसके परिणाम गंभीर होंगे । शांडिल्य ने कहा किसी कीमत पर खालिस्तान आतंकवादियों की रिहाई नही होने दी जाएगी क्योंकि उन्होंने पंजाब की सड़कों को खून से लाल किया है और ऐसे आतंकियों का जेल से बाहर आना खतरनाक एवं घातक साबित होगा ।
वहीं वीरेश शांडिल्य ने तथाकथित सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू को गिरफ्तार कर भारत लाने की मांग गृह मंत्रालय से की और कहा कि पन्नू विदेश में बैठकर भारत का माहौल खराब कर रहा है और पंजाब में युवाओं को पैसों का लालच देकर पंजाब की एकता और अखंडता को खंडित करने की साजिश रच रहा है । उन्होंने कहा पन्नू के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर उसे तुरंत रूप से भारत लाया जाएं । शांडिल्य ने कहा उन्हे पूर्ण विश्वास है की गृहमंत्री अमित शाह इस पर संज्ञान लेकर कौमी इंसाफ मोर्चा को उखाड़ फेंकने के आदेश देंगे और पन्नू को भारत में गिरफ्तार कर लाने की कारवाई अमल में लाएंगे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *