हुमनाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ‘जहरीले सांप’ संबंधी टिप्पणी पर शनिवार को पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बीआर अंबेडकर और वीर सावरकर जैसे दिग्गजों को गाली देना भी नहीं बख्शा है लेकिन उसके अपशब्दों को लेकर जनता इस चुनाव में उसे धूल चटा देगी।
श्री मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं दिन-रात काम करूंगा, और काम करूंगा। दोस्तों, आपके आशीर्वाद से सभी गालियां धूल में मिल जायेंगी। कांग्रेस के लोग जितनी अधिक गालियां देंगे, उतना ही कमल खिलेगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश के दिग्गजों को भी नहीं बख्शा और उसने सभी को गाली दी है। कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर जी और सावरकर जी जैसी हस्तियों का अपमान किया है। उन्होंने कहा “यह जानकर आप चौंक जायेंगे। बाबासाहेब अंबेडकर ने जनसभा में इस बारे में विस्तार से बताया था कि कांग्रेस ने उन्हें राक्षस, राष्ट्र द्रोही और दगाबाज कहा है।”
उन्होंने कहा “कांग्रेस ने ओबीसी को अपशब्द कहने के अलावा लिंगायत समुदाय को भी चोर करार दिया है। पिछले चुनावों में उन्होंने (कांग्रेस) कहा ‘चौकीदार चोर है’ और बाद में कहा कि ‘मोदी चोर है’। उन्होंने ‘ओबीसी को भी चोर कहा। अब कर्नाटक चुनाव के दौरान वे लिंगायत भाइयों और बहनों को चोर कह रहे हैं।” उन्होंने हालांकि यह भी कहा, “मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे इन दिग्गजों के समान माना गया है। वे मुझे गालियां देते रहेंगे। मैं खुद को राष्ट्र की सेवा में समर्पित करता रहूंगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस उन सभी से नफरत करती है जो आम आदमी की बात करते हैं और उनके भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं तथा उनकी स्वार्थी राजनीति पर हमला करते हैं। उन्होंने कहा, “अब तक कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें 91 बार अलग-अलग तरह से अपशब्द कहे हैं। दिलचस्प यही है कि कांग्रेस ने मेरे खिलाफ जो गालियां दी हैं, उनकी सूची मुझे मिली है। अब तक 91 बार उन्होंने ऐसा किया है।” उन्होंने कहा कि गालियों की यह डिक्शनरी बनाने के बजाय अगर उन्होंने अपना समय लोगों को सुशासन देने में लगाया होता तो उनकी स्थिति इतनी दयनीय नहीं होती।
श्री मोदी ने कहा कि यह चुनाव कर्नाटक को देश का नंबर एक राज्य बनाने का चुनाव है। उन्होंने जोर दिया कि कि राज्य में वास्तविक विकास सुनिश्चित करने के लिए डबल इंजन सरकार की निरंतरता अपरिहार्य है और सिर्फ डबल इंजन और डबल पावर वाली सरकार ही कर्नाटक को नंबर एक बना सकती है। उन्होंने कहा, “आप सभी एक ऐसा कर्नाटक चाहते हैं जहां राजमार्ग और एक्सप्रेसवे का विस्तार जारी रहे और मेट्रो सुविधाएं अधिक जिलों तक फैली हों तथा ‘वंदे भारत’ जैसी आधुनिक ट्रेनें अधिक संख्या में चलती हों। जहां हर खेत में आधुनिक सिंचाई प्रणाली हो। सुविधाएं होनी चाहिए।”
श्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा के सत्ता में आने के बाद ही लाखों किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिलना शुरू हुआ। कांग्रेस ने कभी गरीबों की समस्याओं को नहीं समझा क्योंकि उसने कभी गरीबी नहीं देखी। कांग्रेस वह पार्टी है जो विकास में भी राजनीति करती है और अड़ंगे डालती है। उन्होंने कहा कि जब तक कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार थी, उसने गरीबों के लिए घर बनाने की गति धीमी कर दी। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद यह फैसला किया गया कि राज्य में गरीबों को करीब नौ लाख रुपए का पक्का मकान मिलेगा। भाजपा सरकार ने बीदर में लगभग 30,000 घर बनाए हैं, यानी यहां की 30,000 बहनों को ‘लखपति दीदी’ बनाया है। उन्होंने जोर दिया कि भाजपा के विकास का एजेंडा कर्नाटक के लोगों के साथ मजबूती से जुड़ा है।