इस समय जो चीजें तुम्हारे पास फालतू रखी होंगी वो हैं त्योहारों पर मिले ग्रीटिंग कार्ड्स, गिफ्ट बॉक्स और रैपर्स तथा अन्य कई छोटी-छोटी खूबसूरत चीजें। इन चीजों को मिलाकर एक आर्ट पीस भी बनाया जा सकता है जो तुम्हारी इमेजिनेशन और क्रिएटिविटी को भी बताएगा और तुम्हारे रूम की दीवार को भी सजाएगा।
क्या-क्या बन सकता है?
त्योहार के समय मिलने वाले गिफ्ट बॉक्सेस, पेपर्स, ग्रीटिंग्स और बचे-खुचे सामान से वैसे तो तुम कई सारी चीजें बना सकते हो जैसे, पेन-पेंसिल होल्डर, दीवार घड़ी, कार्डस, फोटो फ्रेम, मैग्जीन होल्डर, छोटा सा फ्लावर पॉट आदि… लेकिन सबसे आसान है इन सबको इस्तेमाल करके एक कोलाज या पेंटिंग बनाना। तो चलो बनाएं एक पेंटिंग।
ये सामान करो इकट्ठा
एक बड़ी ड्रॉइंग शीट, एडहेसिव ग्लू, कैंची, कुछ कलर्स, ग्रीटिंग कार्डस, गिफ्ट पेपर्स और बॉक्सेस, पिस्ता के छिलके, फुलझड़ी के कुछ तार और वैक्स वाले दीयों के ढक्कननुमा खाली होल्डर आदि।
ऐसे बनाओ
सबसे पहले अपने मन में उस डिजायन को सोचो जिसे तुम आकार देना चाहते हो। अब ड्रॉइंग शीट पर चारों और बॉर्डर बना लो। इस बॉर्डर के अंदर तुम्हें अपनी डिजायन के हिसाब से सोचकर, अपने पास इकट्ठा की हुई चीजों को ऑर्डर में जमाना है।
जैसे अगर तुम नेचर को थीम के रूप में रखना चाहो तो फुलझड़ी के तार पेड़, टहनियां या बेल बन सकते हैं, पिस्ता के छिलकों तथा दीयों के खाली ढक्कनों से फूल बनाए जा सकते हैं, गिफ्ट पेपर की कतरनों से तुम आसमान, जानवर, झोपड़ी आदि जैसे आकार तैयार कर सकते हो और गिफ्ट बॉक्स से पेंटिंग की फ्रेम बनाने का काम कर सकते हो।
तुम चाहो तो फुल शीट का उपयोग करो और चाहो तो हाफ। चाहो तो इस पेंटिंग को किसी ङोफेशनल से भी फ्रेम करवा सकते हो या तुम खुद भी इसे गिफ्ट बॉक्स के खूबसूरत हिस्सों से फ्रेम डिजायन कर सकते हो। इसी तरह तुम अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करके एक खूबसूरत आर्ट पीस बना सकते। चाहो तो इसे अपने स्कूल में लगाओ, घर में या फिर किसी को गिफ्ट भी कर सकते हो..और हां, पेंटिंग या कोलाज के नीचे अपने स्पेशल सिग्नेचर करना मत भूलना।