मेडिकल संचालक दुकान बंद कर मौके से फरार, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दे रही लगातार ठिकानों पर दबिश

asiakhabar.com | April 26, 2023 | 11:51 am IST

जाखल (पंजाब):हरियाणा-पंजाब की सीमा पर सटा जाखल इन दिनों पूरी तरह से नशे की गिरफ्त में आ चुका है, बता दे कि हरियाणा पंजाब की सीमा होने के कारण यहां नशे का व्यापार इन दिनों खूब फल फूल रहा है। बता दे कि पिछले दिनों जाखल के साथ लगती पंजाब के मुनक थाना में पंजाब पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नशे की 1080 गोलियों के साथ एक युवक को धर दबोचा है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विक्की कुमार निवासी सलेमगढ़ पंजाब जिला संगरूर के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुनक थाना के अंतर्गत मामला दर्ज कार्यवाही शरू कर दी। पकड़े गए आरोपी से कुल 1080 नशीली गोलियां बरामद हुई है जिसमे आधार पर पुलिस ने नशे के प्रकरण को लेकर मामला दर्ज किया है। आरोपी के कब्जे से 320 नशीली गोलिया ट्रमाडोल व 760 नशीली गोलिया अल्प्रेक्स की बरामद हुई है। उक्त आरोपी ने इस मामले में दो अन्य लोगो के नाम भी उजागर किए है।
रिमांड के दौरान कबूले नाम
बता दे की पकड़े गए आरोपी की खिलाफ मुनक पुलिस द्वारा 18 अप्रैल को एक मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने 19 अप्रैल आरोपी को माननीय न्यायालय मुनक में पेश कर आरोपी का तीन दिन का रिमांड हासिल किया, जिसके बाद आरोपी ने दो व्यक्तियों के नाम कबूले है जिसमे जाखल के बस स्टैंड के पास शिव शक्ति मेडिकल हाल के संचालक प्रवीण गर्ग उर्फ मोनू व दूसरा सुखवीर शर्मा निवासी सलेमगढ़ नामक युवक का नाम उजागर हुआ है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया की उक्त आरोपी अल्प्रेक्स की गोलिया जाखल के प्रवीन कुमार उर्फ़ मोनू से लेकर आता था व ट्रमाडोल की गोलिया सलेमगढ़ निवासी सुखवीर शर्मा से लेकर आता था, उन्होंने बताया कि पुलिस इसे लेकर आगे की कड़ी को जोड़ने की कोशिश कर रही है। ताकि यह पता लाया जा सके कि यह आरोपी नशे की गोलियां अक्सर कहा से लेकर आते थे।
आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार कर रही पुलिस छापामार कार्यवाही
आरोपी विक्की द्वारा रिमांड के दौरान कबूले गए नाम को लेकर फिलहाल दोनों आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे है, वही पुलिस का मानना है की यह दोनों आरोपी पुलीस की गिरफ्त में जल्द होंगे, वही पुलिस के अनुसार पुलिस आरोपियो के ठिकानों पर लगातार दबिश देकर छापामार कार्यवाही कर रही है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही इस केस से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
क्या कहते हें थाना प्रभारी
गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी पर नशे के प्रकरण को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपी की पहचान विक्की कुमार के रूप में हुई है, आरोपी को कोर्ट पेश किया गया था जिसके दौरान माननीय न्यायालय द्वारा तीन दिन का रिमांड दिया गया था, जिसके उपरांत आरोपी ने अन्य दो के नाम कबूले है जिसमें एक आरोपी जाखल में मेडिकल स्टोर संचालक प्रवीन कुमार उर्फ़ मोनू व दूसरा आरोपी सलेमगढ़ निवासी सुखवीर शर्मा है, दोनों आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बहार है, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *