ऐसे रिकवर करें वाइफाई का भूला हुआ पासवर्ड

asiakhabar.com | April 25, 2023 | 5:49 pm IST
View Details

लोग अपना पासवर्ड हमेशा भूलते रहते हैं। लेकिन एक पासवर्ड ऐसा भी है जिसे याद रखने को लेकर लोग ज्याजदा गंभीर नहीं होते हैं। यह है वाई-फाई का पासवर्ड। अधिकांश लोग एक बार वाई-फाई नेटवर्क को कंफिगर करते हैं, अपने सभी डिवाइसेज पर पासवर्ड डालते हैं, और पूरी तरह भूल जाते हैं।
इसकी चिंता तब तक नहीं होती जब तक कोई नया डिवाइस नहीं आता या फिर गेस्टा अपने स्मा र्टफोन पर नेटवर्क एक्सेमस नहीं करना चाहते। और उस वक्त इसके पासवर्ड की खोज शुरू होती है। आपकी इस उलझन से बचने के लिए पेश है कुछ टिप्स। जिससे आपको अपना वाई-फाई पासवर्ड वापस मिल जाएगा। यह ध्या न रखें कि यह वाई-फाई नेटवर्क हैक करने का टिप्स् नहीं है। यह अवैध है और यह आपको मुश्किल में फंसा सकता है। ये टिप्सर केवल वाई-फाई पासवर्ड को भूल जाने के बाद वापस पाने के लिए है।
विंडोज
अनेकों ऐप्स को देखा होगा आपने जो इस बात का दावा करते हें कि आप सेव किए हुए वाई-फाई पासवर्ड को दोबारा पा सकते हैं, आपको अपने विंडोज पीसी के लिए इन ऐप्सद में से किसी की जरूरत नहीं। यहां तक कि यदि आपके पर्सनल कम्यूंड् टर पर एडमिनिट्रेटर एक्सेास न हो, आप वाई-फाई पासवर्ड के लिए निम्ने टिप्सक को देख सकते हैं।
यह विधि केवल तभी काम करेगा जब व्यसक्तिगत रूप से सिक्योगरिटी सेट किया गया हो। यदि आप एंटरप्राइज नेटवर्क से कनेक्टट हों, जैसे आंफिस वाई-फाई तब यह विधि पासवर्ड नहीं दिखाएगा। वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्टड हुए पीसी का उपयोग कर रहे हैं तो स्टावर्टझकंट्रोल पैनलझनेटवर्क व शेयरिंग सेंटर में जाएं। विंडोज 8 कंप्यूरटर्स पर आप विंडोज की़सी को टैप कर सकते, सर्च पर क्लिक रकें और नेटवर्क और शेयरिंग सेंटर में देखें।
-बायीं ओर साइड बार में चेंज एटेप्टसर सेटिंग्सक पर क्लिक करें।
-उपयोग कर रहे वाई-फाई नेटवर्क पर राइट क्लिक करें और स्टेटस पर क्लिक करें।
-वायरलेस प्रोपर्टीज पर क्लिक करें
-सिक्योसरिटी टैब पर क्लिक करें
अब आप वाई-फाई नेटवर्क का नाम और छिपा हुआ पासवर्ड देख सकेंगे। शो कैरेक्ट्र्स को देखें इसमें आपका सेव किया हुआ पासवर्ड मिल जाएगा।
मैक
मैक पर कीचेन एक्सेिस ऐप के द्वारा आप वाई-फाई पासवर्ड पा सकते हैं देखिए कैसेः
-ऐप्लीकेशन/यूटिलीटीज पर जाएं
-कीचेन एक्सेीस को खोलें। ऊपर के बायीं तरफ कीचेंस के सिस्टरम में जाएं।
-नेटवर्क (एसएसआइडी) के नाम को डाल उस वाई-फाई नेटवर्क को सर्च करें जिसके पासवर्ड की खोज में हैं या लिस्टक के फाइंडिंग में मैनुअली खोजें।
-नेटवर्क के नाम पर डबल क्लिक करें और रिजल्टेंट बांक्स में शो पासवर्ड आंप्शन देखें
-यूजर अकाउंट पासवर्ड डालें और आपको सेव किया हुआ पासवर्ड दिख जाएगा।
रूटर के द्वारा
यदि आपके पास वाई-फाई लैस विंडोज या मैक कंप्यूंटर नहीं है या आप अपने फोन या टैबलेट पर कोशिश कर रहे हैं तो रूटर के द्वारा आप वाई-फाई पासवर्ड खोज सकते हैं। वैसे भी यह केवल तभी काम करेगा यदि आप रूटर के नेटवर्क से कनेक्टस हों, याद रखें आप इथरनेट केबल से रूटर से जुड़ सकते हैं। टैबलेट और मोबाइल पर यह विधि तभी अपनायी जा सकती है जब पहले इसे कनेक्टड किया जा चुका हो।
-प्रत्येक रूटर के साथ अलग अलग स्टेइप्सन हैं। गलत सेटिंग्स करने से यहां सभी के लिए वायलेस नेटवर्क खराब हो सकता है, इसलिए सावधानी से आगे बढ़ें।
-अपना ब्राउजर खोलें और रूटर के लोकल एड्रेस पर जाएं, यह एचटीटीचीः//192.168.1.1 होता है लेकिन रूटर बनाने पर यूआरएल निर्भर करता है, इसलिए सही एड्रेस के लिए मैनुअल जांच करें।
-अब रूटर पर यूजरनेम और पासवर्ड डालें।
-इंटरनेट जांचें और वायरलेस क्लिक करें। कुछ रूटर्स में मेन स्क्री्न पर वायरलेस आंप्श न दिखता है। इस सेक्श्न में आप सिक्योलरिटी टाइप (वेप, डब्यूुछे पीए आदि) और की देखेंगे। कुछ रूटर्स के पास सिक्योररिटी टैब में ये आंप्श न हो सकता है।
-की फील्डा के बाद वाले बांक्सर में वाई-फाई नेटवर्क के लिए पासवर्ड होता है। काफी रूटर्स के लिए ये प्लेमन टेक्सपट में होता है, इसलिए आप इसे कहीं नोट भी कर सकते हैं।
यदि ये सब टिप्सस काम नहीं कर रहे तो…
यदि ऊपर दिये गए कोई भी टिप्सह आपके काम नहीं आ रहा तो आपको अपने रूटर का यूजर मैनुअल एक बार जरूर देखना चाहिए। सभी रूटर में रिसेट स्विच होता है। कुछ रूटर्स में छोटे स्विच होते हैं, जबकि अन्य में एक छोटे से होल में यह बटन छिपा होता है जिसे आप पेपर क्लिप से निकाल सकते हैं। इस स्विच को कुछ सेकेंड्स के लिए प्रेस करने से रूटर रिसेट शुरू हो जाएगा। रूटर के रिसेट हो जाने का पता फ्लैशिंग लाइट से चल जाएगा। इसके बाद आप नेटवर्क के रिबूट और रिकंफिगर होने का इंतजार करें। इन टिप्स को अपना कर भूले हुए वाई-फाई पासवर्ड को फिर से याद किया जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *