नई दिल्ली। दिल्ली से जयपुर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के पायलट का ड्यूटी टाइम क्या खत्म हो गया यात्रियों की मुसीबत हो गई। पायलट ने टाइम खत्म होने पर प्लेन उड़ाने से ही इन्कार कर दिया और नतीजा यह हुआ कि यात्रियों को बस और दूसरी एयरलाइंस के विमान से दिल्ली तक जाना पड़ा।
खबरों के अनुसार मामला सांगनेर एयरपोर्ट का है। यहां के डायरेक्टर जीएस बल्हारा के अनुसार एयर इंडिया का विमान किन्ही कारणों के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर रात डेढ़ बजे उतरा। इस विमान को वापिस दिल्ली रवाना होना था।
लेकिन पायलट ने अपना ड्यूटी टाइम खत्म होने की बात कहते हुए प्लेन उड़ाने से ही इन्कार कर दिया। इसके बाद कुछ यात्रियों को होटल में रुकवाया गया और कुछ बस में सवार होकर दिल्ली पहुंचे। फिलहाल इस मामले में एयर इंडिया की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।