बिना सिम के स्मासर्टफोन में ऐसे इंस्टॉलल करें वाट्सऐप

asiakhabar.com | April 23, 2023 | 3:24 pm IST
View Details

क्याश आप जानते हैं कि बिना सिम लगाए भी स्मावर्टफोन में वॉट्सऐप को इंस्टॉनल किया जा सकता है। यानी एक ऐसे नंबर पर वॉट्सऐप को चलाया जा सकता है, जो है ही नहीं। जानना चाहते हैं कि ऐसा कैसे किया जा सकता हैः
-सबसे पहले अपने फोन में पहले से इंस्टॉलल वॉट्सऐप को अनइंस्टॉ ल करें।
-अब गूगल प्ले स्टोार में जाकर दोबारा वॉट्सऐप को इंस्टॉनल करें।
-वॉट्सऐप इंस्टॉटल हो जाने के बाद उसे एक्टीावेट न करें। पहले अपने फोन की मैसेजिंग सर्विस को बंद कर दें।
-ऐसा करने के लिए फोन को फ्लाइट मोड में डाल दें।
-ऐसा करने के बाद फोन में अपना नंबर वेरिफाइ करने के लिए आपको दूसरा तरीका अपनाना होगा।
-इसके लिए चेक थ्रू एसएमएस का विकल्पम चुनें और अपना मेल आईडी टाइप करें।
-अब क्लिइक बटन को दबाने के बाद तुरंत उसे कैंसिल भी कर दें इससे ऑथोराइजेशन प्रक्रिया रद्द हो जाएगी।
-अब अपने फोन में गूगल प्लेे से स्पूतफ मैसेज ऐप इंस्टॉकल करें।
-अब ऐप्लींकेशन के आउटबॉक्सप में जाकर मैसेज की डिटेल कॉपी करें और प्लस447900347295 पर भेज दें। मैसेज में कंट्री कोड, अपना मोबाइल नंबर और मेल आईडी भी लिखें।
-इस मैसेज के बाद आपके पास एक फेक नंबर आ जाएगा, जिससे वॉट्सऐप में डालकर आप दूसरे नंबर पर इसे प्रयोग कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *