स्किन एक्सपर्ट्स से जानिए 15 दिन में फेशियल कराने के फायदे

asiakhabar.com | April 22, 2023 | 11:40 am IST

अनन्या मिश्रा
इस बात में तो कोई दो राय नहीं है कि त्वचा को हर थोड़े दिनों में डीप क्लीन किए जाने की जरूरत होती है। साथ ही नरिशमेंट भी बेहद अहम होता है। फेशियल इन दोनों ही जरूरतों को काफी अच्छे से पूरा करता है। यही कारण है कि आप किसी भी स्किन एक्सपर्ट्स के पास जाएं, वह आपको फेशियल करवाने की सलाह जरूर देगा।आमतौर पर महिलाओं महीने में एक या दो बार फेशियल करवाती है। लेकिन अगर आप महीने में दो बार यानि की हर 15 दिन पर फेशियल करवाएंगी तो इससे स्किन को ज्यादा फायदा होगा।
15 दिन में फेशियल
15 दिन में एक बार फेशियल करवाने से आपकी स्किन क्लीन रहती है। इसके अलावा यह पोर्स को साफ करने के साथ ही डेड स्किन को भी हटाता है। ब्लेकहेड्स से लेकर वाइटहेड्स को रिमूव करता है। ऐसे में जब महीने में दो बार स्किन को डैमेज करने वाली चीजों को रिूव किया जाएगा तो आपकी स्किन ज्यादा हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहेगी।
जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
डर्मेटोलॉजिस्ट रश्मी शेट्टी ने अपना वीडियो शेयर करते हुए इस बारे में पूरी जानकारी दी है। उनका कहना है कि फेशियल करवाने को लेकर कोई रूल सेट नहीं है। लेकिन अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप महीने में दो बार फेशियल करवा सकती हैं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेशन पाने के साथ ही चेहरे को प्लम्प लुक मिलेगा।
डॉक्टर ने बताया कि जिन लोगों की स्किन में पोर्स जल्दी क्ल़ॉग हो जाते हैं या जल्दी ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स आ जाते हैं। वह 15 दिन में 2 बार क्लीनप करवा सकते हैं। डॉक्टर के अनुसार, सेंसेटिव स्किन वालों को सोच-समझकर फेशियल करवाना चाहिए। क्योंकि ऐसे लोगों की स्किन जल्दी इरिटेट हो जाती है। जिसके कारण नई समस्याएं हो सकती हैं।
ऐसे काम करता है फेशियल
फेशियल स्किनकेयर ट्रीटमेंट होता है। जिसमें अलग-अलग प्रॉडक्ट्स और टेक्नीक्स इस्तेमाल की जाती हैं। इनके कॉम्बिनेशन की मदद से एक से डेढ़ घंटे के अंदर ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। इसके अलावा सूदिंग मास्क एंड क्रीम्स से स्किन को हाइड्रेशन दिया जाता है।फेशियल के दौरान यूज किए जाने वाले हैंड मूवमेंट्स एजिंग साइन्स को कम करने और फेश के शेप को उभारने में मदद करते हैं।
ऐसे किया जाता है फेशियल
पहले चेहरे को क्लेंजर से साफ किया जाता है। फिर स्क्रब कर स्किन एक्सफॉलिएट की जाती है।इसके बाद टैनिंग रिमूव करने के लिए फेस पर 10 से 15 मिनट के लिए मास्क लगाया जाता है।खासतौर पर तैयार क्रीम्स से फेस की मसाज की जाती है। मसाजिंग टेक्नीक्स की मदद से स्किन रिलैक्स होने के साथ ही फेस कॉन्टूरिंग पर फोकस किया जाता है। फिर चेहरे को साफ कर फेस पैक 10-15 मिनट के लिए अप्लाई किया जाता है।लास्ट स्टेप में फेस को साफ करने के बाद फेस क्रीम और सनस्क्रीम लगाई जाती है।
घर पर करें फेशियल
पहले किसी जेंटल फेस व़ॉश से अपने चेहरे को क्लीन करें।
इसके बाद होम मेड या मार्केट से खरीदे गए स्क्रब से 5 मिनट कर स्क्रबिंग करें।
फिर फेस स्टीम लें और मॉइस्चराइजर से चेहरे की 10 मिनट तक मसाज करें।
इसके बाद चेहरे को साफ करने के बाद चेहरे पर 15 मिनट के लिए फेस पैक अप्लाई करें
फिर हल्के गुनगुने पानी से फेस को क्लीन करें और क्रीम लगाएं।
आप लास्ट स्टेप में बादाम तेल या फिर स्किन को सूट करने वाला कोई ऑयल लगाएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *