सोये हुए कैंसर को जगाकर कैंसर मरीजों की संख्या बढ़ा रहे हैं एलोपैथी डॉक्टर : डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी

asiakhabar.com | April 16, 2023 | 12:04 pm IST

नई दिल्ली – वैकल्पिक चिकित्सा और प्राकृतिक चिकित्सा के जाने-माने प्रबल समर्थक डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी ने “Rabbit-Tortoise Model for Cancer Cure” नामक अपनी नई तहलका मचा देने वाली पुस्तक का विमोचन किया है।
यह पुस्तक कैंसर से छुटकारा पाने और कैंसर उद्योग के जाल से बचने के लिए चरण-दर-चरण साक्ष्य-आधारित रणनीति पर आधारित है। साथ ही यह कैंसर उद्योग की उन कमियों को भी उजागर करती है जिनके ज़रिये भले-चंगे स्वस्थ लोगों को भी कैंसर रोगियों में परिवर्तित किया जा रहा है।
13 अप्रैल, 2023 को नई दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक कार्यक्रम में पुस्तक का विमोचन पिलानी की श्रीधर यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉ. ओ.पी. गुप्ता द्वारा किया गया।
प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े हिम्स (HIIMS) श्रृंखला अस्पतालों के को-फाउंडर डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी ने पुस्तक को अस्पताल श्रृंखला के फाउंडर आचार्य मनीष के साथ मिलकर जारी किया।डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी के अनुसार, “इन दिनों एलोपैथी चिकित्सा पद्धति से जुड़े उद्योग द्वारा शरीर में निष्क्रिय या सुप्त अवस्था में पड़े कैंसर का भी इलाज कर लोगों को मूर्ख बनाने का व्यवसाय जोरों पर है। आम लोग चूंकि मेडिकली एक्सपर्ट नहीं होते बस, इसी बात का फायदा उठाकर बहुत-से एलोपैथी चिकित्सक इलाज के नाम पर नौटंकी करके न सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य को जानलेवा हानि पहुंचा रहे हैं बल्कि उनसे उनका पैसा भी अटेर रहे हैं। इससे लोगों के जान और माल दोनों की हानि हो रही है। अपनी नई किताब के विमोचन के अवसर पर डॉ.बीआरसी ने यह कहकर इस मुद्दे को और सनसनीखेज बना दिया कि कभी चिकित्सक को स्वास्थ्य की रक्षा कर जान बचाने वाले ईश्वर का रूप माना जाता था। लेकिन आज के उपभोक्तावादी दौर में चिकित्सक-समुदाय भी व्यावसायिक मानसिकता से अछूता नहीं रह गया। बहुत-से डॉक्टर आज जानबूझकर किसी के शरीर में निष्क्रिय अवस्था में पड़े हानिरहित कैंसर का भी इलाज करना शुरू कर देते हैं जिससे निष्क्रिय पड़ा वह ग़ैरहानिकारक कैंसर भी सक्रिय या एक्टिव हो जाता है। परिणामस्वरूप, दिन-ब-दिन कैंसर के नये मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
डॉ. बीआरसी द्वारा लिखी यह पुस्तक प्राकृतिक-चिकित्सा की प्रभावशीलता और आसानी से पालन हो सकने वाली आहार सम्बन्धी सलाहों पर प्रकाश डालती है। पुस्तक में वह बताते हैं कि कैसे फल-शाक-सब्ज़ियों आदि प्राकृतिक आहारों और सही जीवनशैली को अपनाकर कैंसर जैसी घातक, जानलेवा और अब तक की लाइलाज बीमारी से भी मुक्ति पाकर जीवन के मायने बदले जा सकते हैं।डॉ. बीआरसी कैंसर के लिए प्राकृतिक उपचार का महत्व तो बता ही रहे हैं साथ ही, कैंसर के उपचार के लिये सिर्फ परम्परागत एलोपैथिक चिकित्सा उपचार पर निर्भर रहने के खतरों के बारे में आम लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य भी कर रहे हैं।”रैबिट-टोरटॉइस मॉडल फ़ॉर कैंसर क्योर” (Rabbit-Tortoise Model for Cancer Cure) नाम की उनकी यह पुस्तक एक साक्ष्य-आधारित दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है जो कैंसर को ठीक करने के लिए आसानी से अपनाये जा सकने वाले प्राकृतिक उपचार, आहार और जीवन शैली में बदलाव पर केंद्रित है।डायमंड बुक्स द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक http://www.biswaroop.com/rtm पर ऑनलाइन पंजीकरण करके मुफ्त पढ़ी और डाउनलोड की जा सकती है । साथ ही इसे विभिन्न ऑफलाइन बुक स्टोर्स और जानेमाने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे फ्लिपकार्ट और एमाज़ोन आदि से भी खरीदा जा सकता है।डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी अब तक मधुमेह सहित विभिन्न रोगों के लिए अपनी प्राकृतिक चिकित्सा उपचार विधियों के लिए लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध हैं। उनका दावा है कि कोविड-19 की पिछली लहरों के दौरान उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा और आहार उपचार विधियों द्वारा अनेक लोगों को स्वस्थ कर उनका जीवन बचाया। उनके दावों की पुष्टि आयुष मंत्रालय के एनआईएन (NIN) विभाग द्वारा भी की गयी।उनके द्वारा बताई गई डीआईपी डाइट (अर्थात् अनुशासित और संतुलित आहार) की क्लिनिकली जांच व पुष्टि आयुष मंत्रालय द्वारा भी की जा चुकी है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *