हिमाचल में एक दिन में कोरोना के 258 नये मामले तीन मौते

asiakhabar.com | April 9, 2023 | 6:00 pm IST
View Details

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड -19) महमारी के 258 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान तीन लोगों की इस बीमारी से मौत हुई हैं।
आज यहां प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण 258 नए मामले आए है। शनिवार को 3,062 लोगों को कोरोना परीक्षण किया गया। इनमें हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा 57 मरीज मिले। इसके आलावा कांगड़ा में 56, मंडी में 54, शिमला 26, बिलासपुर 20, सोलन 17, कुल्लू 10, चंबा छह, ऊना पांच, किन्नौर चार सिरमौर दो और लाहौल-स्पीति में एक पोजिटिव मामला सामने आया है।
नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 3,16,453 पहुंच गया है। इस दौरान प्रदेश में 188 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक राज्य में 3,10,425 लोग कोरोना से स्वस्थ्य हो चुके हैं। राज्य में अभी 1,807 मामले सक्रिय है। इस दौरान तीन मरीजों की मौत होने से राज्य में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 4,200 हो गया है।
मंडी में 63 वर्षीय महिला, सिरमौर के राजगढ़ 67 बुजुर्ग और पांवटा के सैनवाला मुबारिक 81 बुजुर्ग की मेडिकल कॉलेज नाहन के कोविड वार्ड में उपचार के दौरान मौत हुई है। इनमें से दो मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे।
हिमाचल में कोरोना की सप्ताह में पॉजिटिविटी दर 6.6 पहुंच गई है। कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। अस्पताल प्रबंधनों को एडवाइजरी भी जारी की गई है। बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्गों से एहतियात बरतने को कहा गया है। प्रदेशवासियों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटक पहुंच रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *