लद्दाख में एलएसी पर गश्त के दौरान खाई में गिरने से आईटीबीपी अधिकारी की मौत

asiakhabar.com | April 5, 2023 | 6:11 pm IST
View Details

नई दिल्ली/लेह। लद्दाख में भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त का नेतृत्व कर रहे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 33 साल के एक अधिकारी की गहरी खाई में गिरने से मृत्यु हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सहायक कमांडेंट टीकम सिंह नेगी दो अप्रैल को एलएसी पर लद्दाख सेक्टर में ड्यूटी के दौरान मारे गये।
आईटीबीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘आईटीबीपी अपनी 24वीं बटालियान के बहादुर एसी/जीडी टीकम सिंह नेगी को सलाम करता है जिन्होंने दो अप्रैल, 2023 को लद्दाख में सेवा देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।’’
अधिकारी 2021 से इस मोर्चे पर तैनात थे।
मसूरी स्थित आईटीबीपी एकेडेमी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकारी 2013 में बल में शामिल हुए थे और बहुत बहादुर थे।
उन्होंने बताया कि नेगी अच्छे पर्वतारोही थे और उन्हें 2014 में ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ सम्मान से नवाजा गया था जो प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ कैडेट को दिया जाता है।
अधिकारी के अनुसार नेगी सैनिकों के गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे थे तभी वह लद्दाख में एलएसी के खतरनाक भूभाग में बचने की कोशिश करते हुए खाई में गिर गये।
अधिकारी का अंतिम संस्कार मंगलवार को उत्तराखंड में उनके गृह नगर में कर दिया गया।
सेना की उत्तरी कमान ने भी अधिकारी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘वह दुख की इस घड़ी में शोक-संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *