योगेश कौशिक
पूर्वी दिल्ली। शाहदरा, बाबरपुर स्थित शिव मंदिर गली में 2 अप्रैल को सिल्वर बेल्ल पब्लिक स्कूल में सम्पूर्ण फाउंडेशन, मेट्रो वेस्ट एवं दिल्ली नगर निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त दिल्ली, रैली आयोजित की गई। जिसमें सम्पूर्ण फाउंडेशन निदेशक डॉ. अनिंदिता दीक्षित ने कहा हम अपने क्षेत्र बाबरपुर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करके रहेंगे। ग्लोबल वार्मिंग का सबसे महवपूर्ण कारक सिंगल यूज प्लास्टिक है। पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान भी सिंगल यूज प्लास्टिक से ही हो रहा है। इस अवसर पर सम्पूर्ण फाउंडेशन द्वारा लोगो को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से जाग्रत करने के लिए चित्र कला प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रमाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा अध्यक्ष RWA वेस्ट बाबरपुर ने कहा रोड पर सभी दुकानदारों, ठेली वालो को सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह कपड़े के थैले प्रयोग करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मेट्रो वेस्ट की संचालक शालू त्रिपाठी ने सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के विषय मे लोगो को बताया। इसके लिए बाबरपुर रोड पर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त दिल्ली बनाने में सभी दुकानदारों और क्षेत्र के लोगो ने स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमती अंजू तिवारी, स्वेता जैन, पूनम त्यागी, सुमन शर्मा, विदुषी जैन, विवेक गुप्ता, निरंजन शर्मा, रितु, रजनी शर्मा, ज्योति के साथ सम्पूर्ण फाउंडेशन और RWA के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहे।