काठमांडू। नेपाल के बारा-2 संसदीय सीट के उपचुनाव में कई चर्चित चेहरे चुनावी अखाड़े में ताल ठोकेंगे। यह सीट रामसहाय यादव के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुई है। उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 03 अप्रैल है। मतदान 23 अप्रैल को होगा।
बारा-2 सीट से जनता समाजवादी पार्टी (जेएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र यादव चुनावी किस्मत आजमाएंगे। नेपाली कांग्रेस ने उनको समर्थन देने का फैसला किया है। नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. प्रकाशरण महत ने बताया कि केंद्रीय कार्य सम्पादन समिति की बैठक में बारा-2 सीट पर जेएसपी उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया गया है। नेपाल में सीपीएन(एमसी) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन में नेपाली कांग्रेस और जेएसपी दोनों शामिल हैं।
इस सीट से सत्तारूढ़ गठबंधन के दूसरे घटक दल लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र महतो और जनमत पार्टी के शिवचंद्र कुशवाहा चुनावी किस्मत आजमाएंगे। इस सीट से उम्मीदवार बनने के लिए पिछले हफ्ते कुशवाहा ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की सीपीएन (एमसी) से इस्तीफा दे दिया था। इस उपचुनाव में नेपाल पुलिस के पूर्व डीआईजी रमेश खरेल राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के उम्मीदवार हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर में हुए प्रतिनिधि सभा के चुनाव में शिवचंद्र कुशवाहा बारा-2 सीट से सीपीएन (एमसी) के उम्मीदवार थे। जेएसपी के उम्मीदवार रामसहाय यादव ने कुशवाहा को तीन सौ से अधिक मतों से पराजित किया था।