फूलों से सजे घर का कोना

asiakhabar.com | April 2, 2023 | 5:57 pm IST

सीजन बदलने के साथ ही इंटीरियर डेकोरेशन में भी बदलाव शुरू हो गए हैं। खासकर पैटर्न और कलर्स के साथ खूब एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं, ताकि घर को कूल लुक दिया जा सके। सीजन बदलने के साथ ही इंटीरियर डेकोरेशन में भी बदलाव शुरू हो गए हैं। खासकर पैटर्न और कलर्स के साथ खूब एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं, ताकि घर को कूल लुक दिया जा सके।
समर के आते ही एक बार फिर फ्लोरल पैटर्न छाने लगा है। आईडीयूएस के एमडी समीर होरा बताते हैं कि परदे हों या सोफा फैब्रिक, रग्स हों या फिर होम एक्सेसरीज, समर में फ्लोरल ही आंखों को सुकून देता नजर आएगा। यह फ्लोरल का वाइब्रेंट कलेक्शन है, जो आमतौर पर ट्रडिशनल डेकोर पसंद करने वालों को अच्छा नहींलगता। इसे यूथ और कुछ नया पसंद करने वालों के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
जरूरी टिप्स
-वॉल पेपर में फ्लोरल पैटर्न इस्तेमाल हो तो फर्नीचर का फैब्रिक प्लेन रखें।
-सिंपल सोफे को वाइब्रेंट बनाने के लिए फ्लोरल कुशन कवर्स, सेंटर टेबल के नीचे फ्लोरल रग्स का इस्तेमाल करें।
-घर को इनोवेटिव लुक देने के लिए फ्लोरल लैंप, सेंटर टेबल एक्सेसरी को जगह दें।
-परदों में भी फ्लोरल ट्रेंड काफी हिट है।
-चाहें तो फ्लोरल के साथ स्ट्राइप या प्लेन को मिक्स एंड मैच करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *