काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को विदेश मंत्रालय के पास आईएसआईएस ने आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था। इस तेज धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ कर छह हो गयी है।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के पास सोमवार दोपहर बाद अचानक तेज धमाका हुआ था। जिस जगह धमाका हुआ, उसके पास ही काबुल का प्रमुख व्यापारिक केंद्र भी है। धमाके के कारण तेज आग लग गयी और लपटों के साथ धुआं भी देखा गया। आग की लपटें दूर तक दिख रही थीं और आसमान में धुएं के बादल छा गए। काफी दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी।
जिसके बाद व्यापारिक केंद्र व विदेश मंत्रालय के आसपास भगदड़-सी मच गयी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए जूझती रहीं। सोमवार को धमाके में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी। अब यह संख्या बढ़ कर छह हो गयी है। आठ लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं।
प्रारंभिक जांच में माना जा रहा था कि विदेश मंत्रालय के पास व्यापारिक केंद्र के बाहर खड़ी एक कार में धमाका हुआ। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो व फोटोग्राफ्स में एक कार से लपटें उठती दिख रही थीं। अब तक की जांच में पता चला है कि खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा कर धमाके को अंजाम दिया था। फिलहाल जांच एजेंसियां घटना की जांच में जुटी हैं। जिस इलाके में यह विस्फोट हुआ है, वहां कई सरकारी इमारतें और दूतावास हैं।