अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज हर्ष गिल ने तंजानिया के बॉक्सर को चटाई धूल

asiakhabar.com | March 28, 2023 | 11:51 am IST

फरीदाबाद। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाज हर्ष गिल ने गुरुग्राम में आयोजित प्रोफेशनल बॉक्सिंग में सोमवार को तंजानिया के बॉक्सर शहीद मबेलवा को दूसरे राउंड में धराशाई कर दिया। इसके साथ ही हर्ष इंडिया की लगातार आठ फाइट जीतने वाले बॉक्सर बन गए हैं।
हर्ष गिल द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब, सेक्टर 10 में प्रैक्टिस करते हैं और इनके कोच अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा है। कोच गोदारा ने सोमवार को बताया कि पिछली फाइट में मुक्केबाज हर्ष गिल ने दक्षिणी कोरिया के बॉक्सर सुंग जिन कुआक को नॉकआउट कर एशियन बॉक्सिंग टाइटल पर कब्जा किया था। हर्ष बांग्लादेश के मुक्केबाज हीरा मियां को भी चारों खाने चित कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि हर्ष गिल शुरू से ही तंजानिया के बॉक्सर शहीद मबेलवा पर हावी हो गए और दूसरे ही राउंड में अपने मुक्कों की बौछार से तंजानिया के बॉक्सर मबेलवा को चारों खाने चित कर दिया। गोदारा ने बताया कि वह अभी तक बिना कोई मैच हारे लगातार आठ प्रोफेशनल फाइट जीत चुके हैं। इस प्रोफेशनल बॉक्सिंग के दौरान मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बॉक्सर हर्ष गिल की हौसला अफजाई की।
उल्लेखनीय है कि हर्ष गिल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हर्ष कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर चुके हैं। उनके पिता लखविंदर गिल फरीदाबाद सेक्टर-11 में रहते हैं। हर्ष ने 19 जुलाई 2019 को सर्बिया में आयोजित गोल्डन ग्लव्स ऑफ वोजवोदिना अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक और जनवरी 2021 में नोएडा में आयोजित प्रोफेशन बॉक्सिंग में भी जीत हासिल की थी। हर्ष स्कूल नेशनल गेम्स 2018 असम में स्वर्ण पदक, ओपन नेशनल 2018 चंडीगढ़ में रजत पदक, ऑल इंडिया साईं नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2018 रोहतक में स्वर्ण पदक, खेलो इंडिया गेम्स 2018 दिल्ली में रजत पदक जीत चुके हैंं। हर्ष गिल एक बिजनेसमैन का बेटा है, लेकिन उन्होंने ऐशो आराम की जिंदगी छोड़कर बॉक्सिंग में कदम रखा और देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने का लक्ष्य बनाया है। अब अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज हर्ष गिल वर्ल्ड टाइटल बाउट की तैयारी में जुट गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *