मल्टीमीडिया डेस्क। अगर इस खबर को सच मानें तो अगले साल तक एक लाख से ज्यादा भारतीय मंगल ग्रह की सैर पर जाएंगे।
अपने इस सपने को पूरा करने के लिए 1,38,899 भारतीयों ने अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा के जरिए मंगल ग्रह पर जाने की टिकट बुक कराने के लिए अर्जी दी है। ये भारतीय नासा के इनसाइट प्रोजेक्ट के तहत मंगल की यात्रा पर जाएंगे।
इस मिशन की लॉन्चिंग अगले साल पांच मई को होगी। जिसमें केवल भारत के ही नहीं दुनिया भर के वो लोग शामिल होंगे, जिन्होंने ‘लाल ग्रह’ मंगल पर जाने की इच्छा जताई है।
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन यानि नासा को मंगल ग्रह की यात्रा के लिए दुनिया भर से 24,29,807 इतने लोगों ने अपने नाम भेजे थे। मंगल ग्रह पर जाने वालों की जो सूची नासा को भेजी गई है, उसमें भारत तीसरे नंबर पर है। सबसे ज्यादा नाम अमेरिका( 6,76,773) हैं, वहीं दूसरे नंबर पर चीन( 2,62,752) है।
जिन लोगों ने नासा को अपने नाम भेजे हैं, उन्हें इस मिशन के लिए ऑनलाइन बोर्डिंग पास दिए जाएंगे। मंगल की यात्रा पर जाने वाले लोगों के नाम एक सिलिकॉन माइक्रोचिप पर दर्ज किए गए हैं, वहीं इलेक्ट्रॉन बीम की मदद से इस चिप पर जाने वाले का नाम अंकित किया गया है। ताजा रिपोर्ट की मानें तो एक चिप में ही सभी लोगों के नामों की सूची को दर्ज करके रखा जाएगा।
मंगल ग्रह को करीब से देखने की इच्छा जताने वालों में कई खास लोग भी शामिल हैं। स्टार ट्रैक टीवी सीरीज में कैप्टन जेम्स टी का किरदार निभाने वाले विलियम शटनर ने भी भी नासा को अपना नाम दिया है।
मंगल ग्रह पर पहुंचने का ये मिशन 720 दिन तक चलेगा और यात्रियों को ले जाने वाला स्पेसक्राफ्ट मंगल ग्रह के इक्वेटर पर 26 नवंबर 2018 को उतरेगा।
इनसाइट मिशन के तहत मंगल ग्रह से जुड़े अहम आंकड़े इकठ्ठा किए जाएंगे। मौसम के अलावा मंगल की मिट्टी और वातावरण से जुड़े नमूने भी लिए जाएंगे।