जयपुर। टी-20 क्रिकेट सभी को रोमांचित करता है, लेकिन जयपुर से आ रही खबर वाकई कमाल की है। यहां खेले गए स्थानीय टी-20 मैच में 15 साल के गेंदबाज आकाश ने दस विकेट लिए, वो भी बिना कोई रन दिए।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल यह जानकारी दी, साथ ही आकाश की फोटो भी शेयर की। क्रिकेट के जानकारों के मुताबिक, आकाश ने इतिहास रचा है, क्योंकि अब तक अनिल कुंबले एकमात्र भारतीय और दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक पारी में दस विकेट लिए हैं।
आकाश बाएं हाथ के सीमर हैं। उन्होंने भंवर लाल टी-20 मैच टूर्नामेंट में अपनी टीम दिशा क्रिकेट अकादमी की ओर से बिना कोई रन दिए पर्ल अकादमी के सभी दस विकेट लिए।
156 रन का पीछा करते हुए पर्ल अकादमी महज 36 रन पर ढेर हो गई। आकाश का गेंदबाजी विश्लेषण 4-4-0-10 रहा।
आकाश ने अपनी इस कामयाबी के बाद कहा, टी-20 मैच में पांच विकेट लेना संभव है, अगर आप का दिन हो तो, लेकिन दस विकेट लेना वो भी बिना रन दिए भाग्य की बात है।