अर्मीनिया के प्रधानमंत्री ने रूसी प्रभुत्व वाली सुरक्षा संधि की निंदा की

asiakhabar.com | March 15, 2023 | 12:28 pm IST

येरेवान(अर्मीनिया)। अर्मीनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशिन्यान ने मंगलवार को आरोप लगाया कि रूस के प्रभुत्व वाले सुरक्षा गठबंधन ने उनके देश को पड़ोसी अजरबैजन के साथ नयी दुश्मनी की वजह से उत्पन्न खतरे के बीच अकेला छोड़ दिया है।
अर्मीनिया के प्रधानमंत्री लगातार सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन (सीएसटीओ) की अजरबैजान के साथ नागोर्नो- काराबाख के मुद्दे पर संघर्ष के दौरान सदस्य देश अर्मीनिया की रक्षा नहीं करने पर आलोचना करते रहे हैं।
पशिन्यान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अर्मीनिया नहीं है जो सीएसटीओ से अलग हो रहा है बल्कि इसके उलट सीएसटीओ अर्मीनिया को बाहर कर रहा है, भले उसकी (अर्मीनिया की) इच्छा हो या न हो। उन्होंने कहा, ‘‘हम इसको लेकर चिंतित हैं।’’
पशिन्यान ने जोर देकर कहा कि ‘अर्मीनिया की सीमा और नगोर्नो-काराबाख में युद्ध का खतरा उच्चतम स्तर पर बढ़ा है। उन्होंने इसके साथ ही ‘‘अजरबैजान की बढ़ती आक्रामकता को रेखांकित किया।’’
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में अर्मीनिया और अजरबैजान के बीच उस समय तनाव बढ़ गया था जब खुद को पर्यावरण कार्यकर्ता बता अजरबैजानी प्रदर्शनकारियों ने लचिन गलियारे को बाधित कर दिया था जो अर्मीनिया और नागोर्नो-काराबाख को जोड़ता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *