जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को जो एनकाउंटर हुआ है उसमें जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मौलाना मसूद अजहर का भतीजा ताल्हा राशिद भी मारा गया है। वह आतंकी हमले करने के साथ ही युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने में भी लगा था। जैश के एक प्रवक्ता ने ताल्हा राशिद के मारे जाने की पुष्टि की है। सुरक्षाबलों के लिए यह बड़ी कामयाबी है।
मसूद अजहर का भतीजा तल्हा रशीद आउटफिट डिविजनल कमांडर था। पाकिस्तान में बैठा मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है। वह पठानकोट में हुए आतंकी हमले का मुख्य मास्टरमाइंड है। भारत लगातार मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करवाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन चीन इसमें अपनी वीटो पावर के दम पर अड़ंगा लगा रहा है।
पाकिस्तान में जैश के बैन के बावजूद यह संगठन वहां खुलेआम काम कर रहा है। मसूद का भतीजा रशीद भारत में आतंकी गतिविधियों को तेज करने के मकसद से आया था। मगर, अपने मंसूबों को अंजाम देने से पहले ही सुरक्षाबलों ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया। वह बड़े हमले को करने की फिराक में था। मगर, सुरक्षाबल जिस तरह से घाटी में आतंकियों का सफाया करने के अभियान में लगे हैं, उसके तहत राशिद को भी ढ़ेर कर दिया गया है।
सुरक्षाबलों ने इस साल अब तक 72 बड़े आतंकियों का कश्मीर घाटी से सफाया कर दिया है। इनमें से 10 जैश ए मोहम्मद के हैं। सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के मुताबिक कल देर शाम उन्हें पुलवामा के एक गांव में जैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी।
इसके बाद इलाके की घेराबंदी करके ऑपरेशन शुरू किया गया। मारे गए आंतंकियों के पास एक अमेरिकी हथियार की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसी के बाद सुरक्षाबलों में हड़कंप मचा था। यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि आतंकियों के पास अमेरिकी हथियार कहां से पहुंचे हैं।