नई दिल्ली। 8 नवंबर 2016 को देश में लागू की गई नोटबंदी को बुधवार को एक साल पूरा हो जाएगा। इसके बाद अप पीएम मोदी अब एक नया कदम उठा सकते हैं। 8 नवंबर को केंद्र सरकार और भाजपा इसकी पहली वर्षगांठ एंटी ब्लैक मनी डे के रूप में मनाने वाली है और इसी के साथ पीएम मोदी पार्ट 2 की तैयारी में भी लगे हैं।
माना जा रहा है कि इस बार उनका निशाना बेनामी संपत्ति होगी। पीएम 8 नवंबर को इसे लेकर रोडमैप भी पेश कर सकते हैं। इसे लेकर उच्च स्तर पर बैठकों का दौर जारी है और इसी कड़ी में 10 नवंबर के पहले ही सभी केंद्रीय मंत्रियों की भी मीटिंग बुलाई गई है।
जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में करप्शन और काले धन के खिलाफ अगली रणनीति के बारे में गहन विचार विमर्श किया जाएगा। इस बारे में 10 नवंबर की मीटिंग में डिटेल प्लान पेश किया जाएगा।
आपको बता दें पीएम पहले ही इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि कालेधन और भ्रष्टाचार पर लगाम की दिशा में उनका अगला निशाना बेनामी संपत्तियां हो सकती हैं। इसे लेकर कानून बनाने की बात भी सामने आई थी। इसके तहत अगर किसी संपत्ति के मालिकाना हक का सबूत पेश नहीं हुआ तो सरकार उसे जब्त करेगी।