नई दिल्ली: हरियाणा-पंजाब सीमा शंभू बोर्डर पर शनिवार को अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने खालिस्तान का झंडा लगाया व खालिस्तानी नारे लिखें आज उसी बोर्डर पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में सैंकड़ों एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्यों ने उस अमृतपाल सिंह का पुतला जलाया जो पंजाब में पाकिस्तान व आईएसआई के इशारे पर आतंकवाद फैलाकर पंजाब की सडकों को खून से लाल करना चाहता है । खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के पुतले को आग के हवाले करने से पहले फ्रंट के सैंकड़ों सदस्यों ने भारतीय तिरंगे उठाये हुए थे व हाथों में भारत माता, भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव,सुभाष चन्द्र बोस,उधम सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह, डीजीपी केपीएस गिल व शहीद जरनल अरुण वैद्य की तस्वीरें उठाई हुई थी और खालिस्तान मुर्दाबाद, अमृतपाल सिंह को गोली मारो, अमृतपाल को गिरफ्तार करो , अमृतपाल सिंह देशद्रोही, अमृतपाल सिंह पाकिस्तान का एजेंट सहित भारत माता की जय , देश की रक्षा करना सीखो, जीना है तो मरना सीखो के नारे लिखी तख्तियां उठाई हुई थी l प्रदर्शन देखते ही बनता था और शांडिल्य के नेतृत्व में सैंकड़ों फ्रंट सदस्यों ने भारतीय तिरंगे उठाकर मंजी साहिब गुरुद्वारा से लेकर शंभू बोर्डर तक खालिस्तान विरोधी यात्रा निकाली ।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य जो लंबे समय से आतंकवाद, खालिस्तान , बब्बर खालसा जैसे आतंकवादी संगठनों से खुलेआम जमीनी व कानूनी लड़ाई लड़ रहे है ।पंजाब-हरियाणा की सीमा पर पहली बार सैंकड़ों लोगो ने खालिस्तान व अमृतपाल के खिलाफ यात्रा निकाली और शंभू बोर्डर के समीप आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशद्रोही अमृतपाल सिंह का पुतला जलाया और एलान किया कि हरियाणा-पंजाब चंडीगढ़ सहित देश की राजधानी में भी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया खालिस्तान के झंडे व अमृतपाल के पुतले जलाएगा और देश के हिन्दू-सिख भाईचारे को अमृतपाल सिंह के खिलाफ खड़ा करेंगे । शांडिल्य ने आग-बबूला होते हुए पत्रकारों को कहा कि अमृतपाल को पाकिस्तान की आईएसआई व गुरपत्वंत सिंह पन्नू समेत बब्बर खालसा आतंकवादी संगठन की फंडिंग व शह है । उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है की जैसे जम्मू-कश्मीर से 370 खत्म की और पत्ता भी हिलने नहीं दिया उसी तरह गृहमंत्री अमित शाह पंजाब व देश से अमृतपाल सिंह जैसे कट्टरपंथियों को जडमूल से मिटायें एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया उनके साथ है ।
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह लगातार पंजाब के राज्यपाल को ज्ञापन देकर कह चुके है कि अमृतपाल के साथ चल रहे हथियारबंद लोगों के आर्म्स लाइसेंस रद्द कर हथियार जब्त किए जाए । उन्होंने कहा पंजाब की सडकों को फिर अमृतपाल खून से लाल करना चाहता है । ऐसे पागल कुत्तों के लिए सिर्फ गोली ही आखरी रास्ता है । शांडिल्य ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी अगर उनकी शिकायत पर 7 मार्च तक अमृतपाल सिंह के खिलाफ अजनाला थाना पर कब्ज़ा करने, पुलिस अधिकारीयों को घायल करने पर मुकदमा दर्ज न हुआ तो वह हाईकोर्ट जायेंगे । साथ ही उन्होंने कहा जिस तरह श्री गुरु ग्रंथ साहिब की आड़ में पंजाब पुलिस पर हमला किया और थाना में कब्ज़ा किया यह भारत के संविधान व कानून व तिरंगे को चुनौती देना है l इस अमृतपाल को तो उसी वक्त गोली मार देनी चाहिए थी लेकिन पंजाब पुलिस ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी नहीं होने दी और वार अपने ऊपर सह लिया ।अमृतपाल पर गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी करने पर भी मामला दर्ज किया जाए । उन्होंने अमित शाह से मांग की है कि अब पंजाब की जनता को सरदार बेअंत सिंह व केपीएस गिल के बाद सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से आस है कि वह पंजाब की अमन और शांति को बचा सकते है । इस देशद्रोही अमृतपाल का इलाज कर सकते है । इस मौके पर मोहन लाल सैनी,गुरदेव सिंह, अभिषेक मोंटी,पूर्व पार्षद गुलशन सोनू,साहिल कक्कड़,संजीव वालिया,करण,रोबिन,गगनदीप सिंह, बरजिंदर सिंह,नरेंद्र सिंह,आकाश गुप्ता,साहिल,दीपक,मुकुल,राजन चंदेल, मनीष पासी,दीपक जॉली, राजेश बत्रा,हैप्पी धीमान, अनिल बबलू,हिमांशु नरूला सहित भारी तादाद में फ्रंट सदस्य मौजूद थे । जल्द ही अजनाला थाना के बाहर भी अमृतपाल सिंह का पुतला जलाया जाएगा ।