काबुल। अफगानिस्तान में मीडिया पर एक बड़ा हमला हुआ है। काबुल स्थित एक न्यूज चैनल शमशाद टीवी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। इसे आतंकी हमला माना जा रहा है। हालांकि, तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
खबरों के अनुसार हमलावरों ने मंगलवार को टीवी चैनल के ऑफिस में पहले तो धमाका किया और इसके बाद गोलियां बरसाते अंदर घुस गए। इस हमले में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
हमले से बचकर बाहर निकले एक कर्मचारी ने बताया कि हमलावरों ने इमारत पर कब्जा कर लिया है। हमले के बाद पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं। हमले को लेकर चैनल के डायरेक्टर अबीद एहसास ने एक बयान जारी कर कहा है कि मीडिया के खिलाफ इस तरह के हमले उसे सच बोलने से नहीं रोक सकेंगे।
स्थानीय पुलिस अधिकारी के अनुसार एक हमलावर को मार गिराया गया है वहीं इमारत को उनके कब्जे से छुड़ाने के लिए कोशिशें जारी हैं।