वॉशिंगटन। वर्जिनिया की महिला जूली ब्रिसमैन को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। उनकी गलती यह थी कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाड़ियों के काफिले को उन्होंने बीच की उंगली दिखाकर भद्दा इशारा किया था। वह सरकारी कॉन्ट्रेक्टर कंपनी अकीमा एलएलसी में मार्केटिंग की जॉब करती थीं।
व्हाइट हाउस के एक फोटोग्राफर ने उस वक्त उनकी तस्वीर ली थी, जब उन्होंने ट्रंप की कारों के काफिले को उंगली दिखाई थी। इस तस्वीर के सामने आने के बाद उसके मालिकों ने बताया कि जूली ने अपने प्रोफाइल में उस तस्वीर का इस्तेमाल कर कंपनी की सोशल मीडिया नीति का उल्लंघन किया था।
दो बच्चों की 50 वर्षीय मां ने कहा कि वह यह देखकर दंग थी कि किसी ने उसे ट्रंप को उंगली दिखाते हुए तस्वीर ले ली थी। ब्रिसमैन ने बताया कि उनके मालिकों ने कहा के वे खुद को मुझसे अलग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने ट्रंप की गाड़ियों के काफिले को अपने बगल से गुजरते हुए देखा, तो उनका खून खौल गया। क्योंकि DACA रेसिप्टेंट्स को बाहर किया जा रहा था और ओबामाकेयर को वापस कर लिया गया।
उसने यह भी दावा किया कि उसे अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है। कुछ मायनों में मैं पहले से बेहतर कर रही हूं। हालांकि, उसने यह कहकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है कि मुझे इस बात से नाराजगी है कि हमारा देश अभी कहां है। मैं इस घटना से बुरी तरह सकते में हूं।