सुरंग के भीतर बनी होटल की तरह नजर आता है यह अनोखा रेलवे स्‍टेशन

asiakhabar.com | November 7, 2017 | 5:12 pm IST
View Details

hotel like station 07 11 2017

स्‍टाकहोम। वैसे तो आपने कई रेलवे स्‍टेशन देखे होंगे लेकिन आपने शायद कल्‍पना भी नहीं की होगी कि एक रेलवे स्‍टेशन ऐसा भी है जो पहली नज़र में देखने पर स्‍टेशन की तरह नहीं दिखाई देता।

यह किसी होटल की तरह नज़र आता है। यह अनूठा रेलवे स्‍टेशन स्‍वीडन की राजधानी स्‍टाकहोम में है।

असल में यह मेट्रो स्‍टेशन है इसलिए इसे अंडर ग्राउंड तो होना ही था लेकिन इसे बनाने वालों ने इसे महज आम मेट्रो स्‍टेशन ही नहीं रहने दिया बल्कि इसके लुक्‍स और प्रजेंटेशन पर ऐसा काम किया कि देखने वाले दंग रह जाते हैं।

करीब डेढ़ सौ कलाकारों ने मिलकर सुंरग के भीतर बने इस स्‍टेशन को तरह-तरह की कलात्‍मक सज्‍जा से सजाया है।

इस पर नक्‍काशी की गई है, कई मूर्तियां बनाईं गईं हैं और तस्‍वीरें भी रखी गईं हैं जो कि इसकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं।

स्‍टाकहोम का यह मेट्रो स्‍टेशन किसी आलीशन होटल की तरह ही नज़र आता है। यही कारण है कि यह बहुत मशहूर हो गया है।

पहली बार यहां से गुज़रने वालों को पता ही नहीं चल पाता कि वे किसी टनल से गुजर रहे हैं या गैलरी से।

इसके साथ एक और खासियत जुड़ी है कि यह मेट्रो स्‍टेशन विश्‍व की सर्वाधिक लंबी आर्ट गैलेरी के रूप में भी जाना जाता है। जाहिर है यहां से यात्रा करके गुजरने वालों का तो पूरा ही वसूल हो जाता होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *