शुक्रवार को रिलीज हुई ‘इत्तेफ़ाक’ का पहला वीकेंड शानदार रहा था, अब सोमवार की कमाई सामने आई है। शुक्रवार के मुकाबले इसने 50 फीसद से ज्यादा कमाया तो अभी चिंता की बात नहीं दिख रही है।
तीन दिन में इस फिल्म ने 16.05 करोड़ रुपए कमा लिए थे। सोमवार की कमाई रकम 2.25 करोड़ को जोड़ा जाए तो चार दिन की कमाई 18.30 करोड़ रुपए होगी।
इसे शुक्रवार को उम्मीद के मुताबिक लगभग 4.05 करोड़ रुपए मिले थे। शनिवार को 5.50 करोड़ रुपए जेब में आए। रविवार और बेहतर रहा… 6.50 करोड़ रुपए इस दिन आए।
इसका बजट भी काफी कम है। मुनाफा ये कमा सकती है। फिल्म की खूब तारीफ हो रही है और समीक्षकों ने भी इसे सराहा है। इस फिल्म को ‘गोलमाल अगेन’ से तो लड़ाई लड़ना ही है, अंग्रेजी फिल्म ‘थॉर’ भी रास्ते में है। ‘थॉर’ शुक्रवार को रिलीज हुई और खासी कमाई कर रही है।
शाहरुख खान और करण जौहर जैसे बड़े नाम ‘इत्तेफाक’ से जुड़े हैं तो इसका प्रचार बड़े स्तर पर अपने आप ही हो रहा है। शाहरुख इस फ़िल्म को करण जौहर के साथ को-प्रोड्यूस कर रहे हैं।
‘इत्तेफाक’ का ट्रेलर पिछले महीने रिलीज हुआ था और यह कमाल का रहा। इसकी मुख्य स्टारकास्ट अक्षय खन्ना, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा के पोस्टर जून में ही जारी कर दिए गए थे।
करीब 48 साल पहले राजेश खन्ना और नंदा स्टारर फिल्म ‘इत्तेफ़ाक’ में जब एक औरत हत्यारी बन कर सामने आती है तो सब चौंक जाते हैं लेकिन नई ‘इत्तेफाक’ काफी अलग है। इसकी कहानी को पूरी तरह से बदला गया है।
रीमेक में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा लीड किरदार में हैं। इसके डायरेक्टर हैं अभय चोपड़ा। बता दें कि साल 1969 में अंग्रेजी फिल्म ‘साइनपोस्ट टू मर्डर’ की हिंदी रीमेक के रूप में आई यश चोपड़ा निर्देशित ‘इत्तेफाक’ राजेश खन्ना और नंदा के अभिनय की अनोखी मिसाल थी।