नई दिल्ली।केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मातृभाषाओं में संज्ञानात्मक बोध सर्वाधिक संभव होता है। सशक्त और समृद्ध होते भारत की गति को और अधिक बढ़ाने के लिए मातृभाषाओं को सशक्त करना भी जरूरी है। वह दिल्ली विश्वविद्यालय की भारतीय भाषा समिति द्वारा शताब्दी समारोह के अंतर्गत विश्वविद्यालय के सम्मेलन केंद्र में आयोजित ‘मातृभाषा और राष्ट्र निर्माण’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में बोल रही थी।
मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की दिशा में दिल्ली विश्वविद्यालय की अग्रणी भूमिका की सराहना भी कीI उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी के पंचप्रणों का स्मरण करते हुए कहा कि इनमें से एक प्रण अपनी राष्ट्रीय विरासतों पर गर्व करना भी है और हमारी मातृभाषाएँ इन्हीं विरासतों में एक हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी मार्गदर्शन में शिक्षा मंत्रालय अपने ‘स्वयं’ पोर्टल के माध्यम से भारतीय भाषाओं में उच्च कोटि की ज्ञान-विज्ञान की सामग्री उपलब्ध करा रहा है। इस क्रम में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मूल्य संवर्धन पाठ्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए इसे अन्य विश्वविद्यालयों के लिए रोल मॉडल बताया।
समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी, ने अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के इतिहास पर बात करते हुए वैज्ञानिक शोधों के आधार पर भारतीय भाषाओं की महत्ता की बात की। उन्होने ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में भारत के योगदान को रेखांकित करते हुए धीरे-धीरे भारतीय भाषाओं को ज्ञान का माध्यम बनाने की अनुशंसा भी की। उन्होंने शिक्षा जगत के विद्वानों से आह्वान किया कि अपने विषयों की कम से कम एक पुस्तक मातृभाषाओं में तैयार करें। कोठारी ने राष्ट्र निर्माण और प्रगति के लिए मातृभाषाओं को आवश्यक बतायाI
आयोजन की अध्यक्षता करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि मातृभाषाएँ बड़ी संवेदनशीलता का विषय हैं। उन्होने भाषाओं को संस्कृति की वाहिका बताते हुए दुनिया भर में उपज रहे भाषाई संकट की बात की। कुलपति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में भारतीय भाषाओं का अध्ययन और भारतीय भाषाओं में अध्ययन की दिशा में विचार करने और इसके क्रियान्वयन की राह प्रशस्त करने पर ज़ोर दिया। उन्होने भारतीय भाषाओं की समृद्धि के लिए उसमें अन्य भाषाओं के शब्दों के समावेश की बात कही और भाषाओं को ताकतवर बनाने के लिए देश को ताकतवर बनाने का आह्वान कियाI
इस अवसर पर भारतीय भाषा समिति के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता, योजना प्रो. निरंजन कुमार ने कहा कि भारतीय भाषाओं का भी अमृत काल आ चुका है। उन्होने कहा कि हमारा देश ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में प्राचीन काल से ही अग्रणी रहा है और उसकी वाहिका भारतीय भाषाएँ ही रही हैं। प्रो. निरंजन कुमार ने आज़ादी के सौवें वर्ष तक भारतीय भाषाओं की उत्कर्षता की बात की। समारोह के अंत में तमिल की प्रोफेसर डी. उमादेवी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया जबकि मंच संचालन पंजाबी भाषी डॉ. प्रेरणा मल्होत्रा ने किया। इस अवसर पर एक बहुभाषी गीत भी दिल्ली विश्वविद्यालय के संगीत संकाय के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रोफ़ेसर बलराम पाणि, अधिष्ठाता, महाविद्यालय, प्रोफ़ेसर श्री प्रकाश सिंह, निदेशक, दक्षिण परिसर, प्रोफ़ेसर नीरा अग्निमित्रा, संयोजक, शताब्दी समारोह समिति एवं विश्वविद्यालय परिवार के डीन, प्राध्यापक, प्राचार्य, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेI