गुरुग्राम:भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के उत्तरी क्षेत्र की गुरुग्राम शाखा ने गत 24 फरवरी 2023 को स्वर्गीय सीएस इलम चंद कंबोज जी स्मरण संगोष्ठी का आयोजन गुरुग्राम के होटल लेमन ट्री प्रीमियर 2, सेक्टर 29 में किया, संगोष्ठी की अध्यक्षता सीएस अपूर्व कुमार, अध्यक्ष गुरुग्राम शाखा ने की, सीएस रंजीत पांडेय, पूर्व अध्यक्ष, कंपनी सचिव संस्थान, संगोष्ठी के उद्घाटन सभा में मुख्य अतिथि रहे, सीएस मनोज पूर्वे एवम सीएस धनंजय शुक्ला, सदस्य केंद्रीय समिति एवं सीएस देवेंद्र सुहाग अध्यक्ष उत्तरी क्षेत्र, उद्घाटन सत्र में मंच की शोभा बढ़ाए और सदस्यों को संबोधित किए। तदुपरांत सीएस रंजीत पांडेय जी ने भारत सरकार की नई व्यवस्था, सोशल स्टॉक एक्सचेंज और सीएस मकरंड जोशी जी ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी पर सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा की। श्री संजय शोरे, निदेशक उत्तरी क्षेत्र कॉरपोरेट कार्यालय मंत्रालय, समापन सत्र के मुख्य अतिथि रहे, श्री शोरे सदस्यों को संबोधित किए तथा सदस्यों के प्रश्नों के जवाब दिए। अंत में श्री कंबोज जी के कनिष्ठ पुत्र श्री लक्ष्य कंबोज जी ने अपने पिताजी से जुड़ी यादों और मूल्यों को सदस्यों के साथ साझा किया। इस मौके पर सीएस अरविंद कोहली, सीएस हितेंद्र मेहता, सीएस पी एन कुमार, सीएस सुरेश कालरा, सीएस दीपक कुकरेजा, सीएस देवेंद्र सुहाग एवं सीएस धनंजय शुक्ला जी ने स्वर्गीय कंबोज जी से जुड़ी अपनी यादों और मूल्यों को साझा किया। सीएस योगेश कुमार, सचिव, सीएस रश्मी रानी, प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से सीएस प्रिंस त्यागी, कोषाध्यक्ष एवं सीएस राम सहाय उपाध्यक्ष, गुरुग्राम शाखा ने किया।