भुवनेश्वर। ट्रेनों में खाने को लेकर अक्सर शिकायतें आती रहती हैं लेकिन इस बार तो मामला कुछ अलग ही निकला। कोणार्क एक्सप्रेस में एक मरे हुए चूहे की खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार मामला शुक्रवार का है जब ओडिशा हाई कोर्ट के एक जज को कोणार्क एक्सप्रेस से मजबूरन उतरना पड़ा। कारण था ट्रेन में मरा हुआ एक चूहा।
दरअसल जिस कोच में जज साहब बैठे थे उसमें लगातार बदबू आ रही थी। एसी कोच होने के कारण बदबू कुछ ज्यादा ही थी। कुछ देर सहन करने के बाद आखिरकार जज साहब ट्रेन से उतरने को मजबूर हो गए।
जानकारी के अनुसार जस्टिस विश्वनाथ राय को भुवनेश्वर से विशाखापत्तनम जाना था, लेकिन भुवनेश्वर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन में खराब हालत को देखते हुए विरोधस्वरूप उन्होंने बीच में ही बरहमपुर स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त कर दी।