नई दिल्ली। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच बयानबाजी जारी है। इस बीच कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है।
पीएम ने शनिवार को प्रवासी भारतीय केंद्र में भारतीय बिजनेस रिफॉर्म पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों को भारत की रैंकिंग 142 से 100 होने की बात समझ नहीं आ रही है। इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जो पहले वर्ल्ड बैंक में रह चुके हैं लेकिन आज भी रैंकिंग पर सवाल उठा रहे हैं।
पीएम ने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा कि मैंने तो कभी वर्ल्ड बैंक की बिल्डिंग भी नहीं देखी, जबकि पहले तो वर्ल्ड बैंक को चलाने वाले यहां बैठा करते थे। यदि इन्साल्वेंसी और बैंकरप्टी कोड जैसे सुधार आपके समय में लागू हुए होते तो यह सौभाग्य आपके हिस्से में नहीं आता क्या? करना कुछ नहीं और जो कर रहा है उससे सवाल पूछे जा रहे हैं।
पीएम ने इससे पहले कहा कि विश्व बैंक ने ईज ऑफ डूइंज बिजनेस के लिए हमारे द्वारा किए कए शानदार काम को सम्मान दिया है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस हमें ईज ऑफ डूइंग लाइफ की तरफ भी ले जाता है।
पीएम ने कहा कि मेरे पास और क्या काम है? बस एक ही काम है, ये देश, मेरे देश की सेवा, सौ करोड़ लोग और उनके जीवन में बदलाव लाना।