चिप्स के साथ खिलौना बना जानलेवा, बच्चे ने गलती से निगला तो चली गई जान

asiakhabar.com | November 2, 2017 | 5:08 pm IST
View Details

इलुरु। बच्चों को आकर्षित करने के लिए स्नैक्स कंपनियां चिप्स व दूसरी चीजों के पैकेट के साथ खिलौनी भी देने लगी हैं। यह खिलौने पैकेट के अंदर ही मिलते हैं जिनके लिए बच्चे अक्सर मचलते देखे जा सकते हैं। लेकिन यही खिलौना एक बच्चे के लिए जानलेवा साबित हुआ है।

खबरों के अनुसार आंध्रप्रदेश के इलुरु में स्नैक्स के पैकेट में पड़े रबर के खिलौने खा लेने से एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पश्चिम गोदावरी जिले के इलुरु शहर में एक चार वर्षीय बच्चे ने स्नैक्स के पैकेट से स्नैक्स खाते हुए उसमें पड़े रबर के खिलौने को भी निगल लिया जिससे उसकी मौत हो गई।

बच्चे की पहचान नरिशन कुमार के रूप में की गई है। उसने स्नैक पैकेट खरीदा और गलती से पैकेट के अंदर रखे रबर के खिलौने को स्नैक के साथ खा लिया। मृतक के पिता लक्ष्मण ने कहा कि खाने के बाद नरिशन तुरंत बेहोश हो गया। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *