चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने की वजह से एक्टर विजय के 19 साल के एक फैन को जेल की हवा खानी पड़ी।
छात्र ने एक फेसबुक ग्रुप में पीएम मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिसके बाद विरुद्धनगर जिले के भाजपा सचिव ने पुलिस में शिकायत की। इस आधार पर पुलिस ने इस लड़के को गिरफ्तार किया।
दरअसल 19 साल का थिरुमुरूगन और विरुद्धनगर के भाजपा जिला सचिव फेसबुक पर फ्रेंड हैं। ऐसे में दोनों के बीच फेसबुक मैसेंजर पर चैट हो रही थी। इस दौरान मरीमुथ्थू ने एक्टर विजय पर निशाना साधने के लिए छात्र को एक्टर विजय की फिल्म मर्शल का एक डायलॉग मैसेंजर पर भेजा, जिसमें पीएम मोदी की जीएसटी और पब्लिक हेल्थ पॉलिसी को लेकर सवाल खड़े किए गए थे।
एक्टर विजय का 19 साल का ये फैन ने भाजपा के जिला सचिव के इस पोस्ट पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी के खिलाफ अशोभनीय, अभद्र टिप्पणी कर दी। फेसबुक मैसेंजर पर हुई इस चैट को बतौर सबूत पेश करते हुए भाजपा के जिला सचिव ने इस छात्र की पुलिस में शिकायत कर दी। इस आधार पर जब पुलिस ने छात्र थिरुमुरूगन से पूछताछ की तो उसने पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की बात कबूल कर ली।
इसके बाद पुलिस ने आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67 के तहत छात्र के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। छात्र को पास के मेलूर जेल में भेज दिया गया।