सरदार पटेल ने 1950 में ही दी थी पाक युद्ध और डोकलाम को लेकर चेतावनीः पर्रिकर

asiakhabar.com | November 1, 2017 | 4:36 pm IST
View Details

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि देश के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 1950 में ही पाकिस्तान और चीन से युद्ध के अलावा डोकलाम विवाद की चेतावनी दे दी थी।

पर्रिकर ने कहा कि पटेल ने तात्कालीन पीएम पंडित नेहरू को लिखे अपने 4 पन्नों के खत में इन सब चीजों को लेकर चिंता जता दी थी।

पर्रिकर मंगलवार को सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री रहते उन्हें सरदार पटेल के बारे में पढ़ने का मौका मिला।

पर्रिकर ने कहा कि मैंने पटेल द्वारा नेहरू को लिखा पत्र पढ़ा। इसका विषय उत्तरी सीमा पर हमारे दुश्मनों और प्रतिद्वदियों पर था। 1950 में सरदार पटेल ने जो भविष्यवाणी की थी वैसा ही युद्ध 1965 में हुआ था, इसके अलावा चीन से युद्ध और डोकलाम में जो हुआ पटेल उसकी भी चिंता जता चुके थे। वो कितने सटीक और सही थे।

पर्रिकर ने कश्मीर का भी उदाहरण दिया और कहा कि आज ऐसे हालात हैं क्योंकि पटेल के विचारों पर ध्यान नहीं दिया गया।

parrikar 01 11 2017

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *