क्या बरसात में सड़कें बनाना संभव : अदालत

asiakhabar.com | May 10, 2022 | 5:55 pm IST
View Details

नई दिल्ली। दक्षिणी निगम (एसडीएमसी) ने मंगलवार को उच्च न्यायालय में कहा कि कोटला
मुबारकपुर इलाके की तीन सड़कें बनाने का काम दो महीने के भीतर शुरू कर दिया जाएगा। एसडीएमसी ने इलाके
की पिछले कई वर्षों से जर्जर गुरुद्वारा रोड से साउथ एक्स पार्ट वन, भीष्म पितामह मार्ग से सुभाष मार्केट चौक,
शानचंद मार्ग से डीडीए पार्क तक सड़क बनाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका के जवाब में स्थिति रिपोर्ट पेश
करते हुए यह जानकारी दी है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति नवीन चावला की पीठ ने

इसपर निगम को आड़े हाथ लिया। पीठ ने कहा कि क्या आपको पता नहीं, दो महीने में बरसात शुरू हो जाएगी।
पीठ ने एसडीएमसी के वकील से कहा कि क्या कोर्ट को गुमराह किया जा रहा है, मानसून में सड़क बनाना संभव
है?
इससे पहले, एसडीएमसी के वकील ने जवाब दाखिल करते हुए कहा कि तीनों सड़क बनाने का काम दो महीने में
शुरू हो जाएगा। साथ ही कहा कि गुरुद्वारा रोड से साउथ एक्स पार्ट वन तक सड़क पर बरसाती नाला भी बनाया
जाएगा। नगर निगम ने पीठ को बताया कि इन सड़कों को बनाने पर 16 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निगम ने अपनी
वित्तीय संकट का भी हवाला दिया।
इस पर याचिकाकर्ता मंजित सिंह चुग ने पीठ को बताया सड़कों को बनाने का काम दो करोड़ रुपये में भी हो
जाएगा। चुग ने पीठ को बताया कि कोटला मुबारकपुर में नालियां बनाने की जरूरत नहीं है। इस पर निगम के
वकील ने पीठ से कहा कि जल्द ही शिकायतकर्ता के साथ इलाके में निरीक्षण किया जाएगा और जो सड़कें बताई
जाएंगी, उसे बनाया जाएगा।
पीठ ने मामले की सुनवाई 30 मई तक स्थगित करते हुए निगम को 15 दिन के भीतर नए सिरे से स्थिति रिपोर्ट
पेश करने का आदेश दिया। याचिकाकर्ता मंजीत ने याचिका दाखिल कर कहा कि इलाके के लोग पिछले 7 वर्षों से
जर्जर सड़कों पर चलने को मजबूर हैं। इन सड़कों के निर्माण को लेकर कई बार निगम कार्यालय का दौरा किया
गया, लेकिन अबतक इसे नहीं बनाया गया। याचिका में कहा गया कि इलाके में एक अन्य सड़क को महज चार
दिन में बना दिया गया, क्योंकि वहां एक नौकरशाह के बेटे की शादी का समारोह आयोजित होना था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *