पहली बलूच महिला आत्मघाती हमलावर ने बलूच विद्रोह की रणनीति बदलने के संकेत दिये

asiakhabar.com | April 30, 2022 | 4:56 pm IST
View Details

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कराची स्थित कंफ्यूसियस इंस्टीट्यूट के सामने जब एक शिक्षित
और दो बच्चों की मां ने आत्मघाती हमला किया तो पाकिस्तान के साथ पूरी दुनिया सकते में आ गई।
बलूचिस्तान पाकिस्तान का प्राकृतिक संसाधन से भरपूर प्रांत है और यहां के लोग लंबे समय से पाकिस्तान की
सरकार का विरोध कर रहे हैं। सरकार की खिलाफत बलूच लोगों के लिये कोई नई बात नहीं लेकिन आत्मघाती
हमला और उसमें भी हमलावर के रूप में दो बच्चों की एक शिक्षित मां का होना इस बात का संकेत देता है कि
बलूचिस्तान के विद्रोहियों ने अपनी रणनीति बदल दी है।
रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी की रिपोर्ट के मुताबिक आत्मघाती हमलावर शारी बलोच मात्र 31 साल की थी। इस
हमले में चीन के तीन नागरिक और उनका पाकिस्तानी ड्राइवर मारा गया।
इस हमले ने जो सबसे अहम सवाल खड़ा किया वह यह है कि आखिर अपनी शादीशुदा जिंदगी में दो बच्चों के साथ
हंसी-खुशी से रहने वाली शारी बलोच को किस बात ने आत्मघाती हमलावर बनने के लिये प्रेरित किया। पाकिस्तान
के कई लोगों का मानना है कि यह हमला दो दशक से जारी बलूच उग्रवाद की नई दिशा का संकेत देता है।
बलूचिस्तान को कवर करने वाले किया बलोच का कहना है कि महिला आत्मघाती हमलावर के होने ने इस बात की
आशंका बढ़ा दी है कि ऐसे और हमले भविष्य में हो सकते हैं। किया बलोच निष्कासित पत्रकार हैं।
उन्होंने कहा कि अभी हाल तक बलूच राष्ट्रवादी खुद को धर्मनिरपेक्ष कहने में गर्व महसूस कर रहे थे और वे किसी
भी कट्टरता के खिलाफ थे।
रिपोर्ट के मुताबिक किया बलोच ने कहा कि बलूच लोगों के खिलाफ पाकिस्तानी सुरक्षाबलों की कार्रवाई, विद्रोह का
समर्थन करने वालों की अवैध हत्याओं, लोगों को जबरन अगवा किये जाने की घटनाओं ने संभवत: उन लोगों को
रोष और गुस्से से भर दिया, जो अपने नजदीकियों के अपहरणों या हत्याओं से प्रभावित थे।
किया बलोच ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार और बलूच उग्रवादी दोनों ने चरमपंथियों का रुख अख्तियार किया
है।
पाकिस्तान की सरकार बलूचिस्तान को लेकर अपनी सुरक्षा कें द्रित कार्रवाई को रोकना नहीं चाहती तो दूसरी तरफ
उग्रवाद अब इतने कट्टर हो गये हैं कि वे आत्मघाती हमलों पर उतर आये हैं।
बलूच उग्रवादी 2000 से ही पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के साथ अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से लगे दक्षिणी
पश्चिमी प्रांत में भिड़ंत कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *