आईएईए यूक्रेन की परमाणु केंद्रों के लिए कार्य समूह स्थापित करेगी

asiakhabar.com | April 27, 2022 | 4:19 pm IST
View Details

वियना। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने कहा है
कि आईएईए यूक्रेन के परमाणु केंद्रों में कर्मचारियों के लिए सहायता और समर्थन हेतु एक कार्यदल की स्थापना
करेगी।
चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) के विशेषज्ञ मिशन का नेतृत्व करने वाले श्री ग्रॉसी 26 अप्रैल को यूक्रेन
पहुंचे। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "आईएईए यूक्रेन के परमाणु स्थलों को सुरक्षित रखने के लिए कड़ी
मेहनत कर रहे सहायता और सहायक कर्मचारियों के समन्वय के लिए एक कार्य समूह का गठन करेगी।"

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ पहले ही रेडियोलॉजिकल आकलन करने और सुरक्षा उपायों की निगरानी प्रणालियों को
बहाल करने के लिए उपकरणों का पहला बैच यहां ला चुके हैं।
श्री ग्रॉसी ने चेर्नोबिल एनपीपी में 36 साल पहले घटित घटना के पीड़ितों की स्मृति को भी सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि चेर्नोबिल बिजली संयंत्र 26 अप्रैल, 1986 को दुर्घटना घटित हुई थी, जिसे इतिहास में सबसे
खराब परमाणु दुर्घटना माना जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *