हर प्रारूप में बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए मुख्य कोच संगकारा से काफी कुछ सीखना चाहते है हेटमायर

asiakhabar.com | March 19, 2022 | 5:22 pm IST
View Details

मुंबई। वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच
कुमार संगकारा से सीख लेकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में बेहतर बनने के साथ लाल गेंद वाले क्रिकेट में भी
अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने के लिए उत्सुक हैं। बाएं हाथ के इस 25 वर्षीय बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने
आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की बड़ी नीलामी में 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स
ने उन्हें टीम में बरकरार नहीं रखने का फैसला किया था।
फ्रेंचाइजी से जारी विज्ञप्ति में हेटमायर ने कहा, ‘‘कुमार संगकारा जैसे खिलाड़ी की देखरेख में खेलना काफी रोमांचक
है। वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक है, मैंने उनके बारे में काफी शानदार बातें सुनी हैं और उनके

अनुभव से सीख लेकर इसे अपने खेल में लागू करने का इंतजार कर रहा हूं। यह न केवल सफेद गेंद के प्रारूप में
बल्कि सबसे लंबे प्रारूप में भी मुझे बेहतर बनने में मदद कर सकता है।’’
गुयाना के बल्लेबाज ने अपनी पिछली फ्रेंचाइजी के लिए एक फिनिशर (आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ बल्लेबाज) की
भूमिका में प्रभावित किया था और उन्हें आईपीएल के आगामी सत्र में राजस्थान की टीम के लिए इसे दोहराने की
उम्मीद की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं रॉयल्स की टीम से जुडने पर वास्तव में उत्साहित हूं। मैंने अपने अच्छे दोस्त एविन
लुईस से फ्रेंचाइजी के बारे में कुछ बहुत अच्छी बातें सुनी हैं, और मैं टीम से जुड़ने का इंतजार कर रहा हूं।’’
हेटमायर ने बड़ी रकम के साथ टीम से जुड़ने को ज्यादा महत्व नहीं देते हुए कहा कि उनके लिये यह महत्वपूर्ण है
कि वह उस भूमिका को अच्छे से निभाये जो उन्हें सौंपी जाये। उन्होंने कहा, ‘‘मुझ पर बड़ी कीमत का कोई दबाव
नहीं है, जब मैं वहां रहूंगा तो तो रॉयल्स की मदद करना एक चुनौती होगी है। ‘प्राइस टैग’ वास्तव में मेरे लिए
मायने नहीं रखता है, मेरे लिए मेरे द्वारा बनाए गए रन और टीम में योगदान मायने रखते है।’’ इस विस्फोटक
बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैं टीम से मिलने वाली किसी भी जिम्मेदारी को उठाने के लिए तैयार हूं।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *