रांची। झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सभी विभागीय पदाधिकारियों
को यह निर्देश दिया है कि गर्मी के मौसम में राज्य के लोगों को पानी की किल्लत का सामना ना करना पड़े इसके
लिए व्यापक कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारंभ किया जाए।
ठाकुर ने आज पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों को निर्देश दिया के खराब पड़े
चापानलों की मरम्मत अभियान मोड में शुरू कराई जाए। साथ ही अधूरी पड़ी जलापूर्ति योजनाओं का समय निर्माण
पूर्ण हो सके इसके लिए संवेदको के साथ सामंजस्य स्थापित कर त्वरित गति से काम सुनिश्चित किया जाए। बैठक
में मंत्री ठाकुर ने सभी को निर्देश दिया कि आसन्न गर्मी में पूरे राज्य में कहीं भी पेयजल की समस्या नहीं होनी
चाहिए।
मंत्री ने अभियन्ताओं को सख्त हिदायत देते हुये कहा कि गर्मी के दिनों में राज्य के किसी भी भाग में पानी की
किसी भी प्रकार की समस्या से संबंधित कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए। यदि काई शिकायत किसी भी
माध्यम से मुझे मिलती है तो इसके लिए संबंधित कनीय अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, कार्यपालक अभियन्ता एवं
अधीक्षण अभियनता जिम्मेवार होंगे एवं दोषी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।