फेसबुक पेज पर चल रहा था फर्जी गूगल पिक्‍सेल कांटेस्‍ट, यूजर्स ने पकड़ा झूठ

asiakhabar.com | October 29, 2017 | 5:07 pm IST
View Details

मल्‍टीमीडिया डेस्‍क। ऑनलाइन गिफ्ट ऑफरिंग के कांटेस्‍ट हमेशा सभी को लुभाते हैं। खास तौर पर महंगे प्रोडक्‍ट को लेकर, क्‍योंकि इन पर ऑनलाइन रिस्‍पांस ज्‍यादा आता है।

कुछ कांटेस्‍ट सही होते हैं जबक‍ि कुछ फर्जी होते हैं। अधिकांश लोग फर्जी की गिरफ्त में आ जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया गूगल पिक्‍सेल कांटेस्‍ट के राउंड में सामने आया।

इसे फेसबुक पर अभी तक 4 हजार से ज्‍यादा रिस्‍पांस मिल चुके हैं। फेसबुक पर यह कांटेस्‍ट आफिशियल गूगल पिक्‍सेल के नाम से चलाया जा रहा है।

इस कांटेस्‍ट में 50 विजेताओं की घोषणा की गई। विजेताओं की सूची में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर और स्‍पाइडरमैन फेम पीटर पार्कर का भी नाम था।

जल्‍द ही लोगों को पता चल गया कि यह फर्जी कांटेस्‍ट है। यूजर्स ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिए। हालांकि यह कांटेस्‍ट जारी रहा और आफिशियल पेज पर टैगिंग भी जारी रही।

अगर आप भी ऐसे ही किसी पेज के संपर्क में आते हैं तो पहले देखें कि यह सही है या नहीं। आफिशियल ब्रांड पेजेस पर वेरिफाइड बैज दिखाई देता है।

152016 onlinebanner 28 10 2017


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *